कलर्स टीवी के बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ में फिर एकबार खलबली मच गई है. पुनीत इस्सार को शो से बाहर कर दिया था क्योंकि उन्होंने आर्य बब्बर को एक टॉस्क के दौरान अपने बल का प्रयोग किया था. लेकिन बिगबॉस को अगला आदेश घरवालों को मिला कि ‘उंची है बिल्डिंग’ टॉस्क को फिर से शुरू किया जाये. अब घरवाले फिर उसी जोश के साथ टॉस्क को पूरा करने के लिए तैयार हो गये.
टीम ए के गौतम, सोनाली, सुशांत और प्रीतम को एक बार फिर से टॉस्क शुरू करना था और टीम बी के डैंड्रा, करिश्मा, आर्य, प्रणीत और अली को टीम ए को टॉस्क पूरा करने से रोकना था. वहीं बिगबॉस ने यह भी आदेश दिया कि आर्य कुछ भी और काम करने से मना कर देगें, वुडन पैनल पर बैठ जायेंगे और गले में दर्द की शिकायत करेंगे.
इधर सुशांत वुडन बॉक्स से प्रणीत को हटाने के लिए उन्हें धकेलेंगे. डैंड्रा, गौतम और सोनाली को परेशान करेंगी साथ ही अली भी टॉस्क को पूरा करने की हरसंभव कोशिश करते नजर आयेंगे.इसके बाद आएगी टीम बी की बारी और कमान उनके हाथ में. टीम ए को टॉस्क पूरा करने से रोकना होगा इसके लिए उन्हें तैयार रहना होगा. अली पहिया घुमाने की कोशिश करेंगे लेकिन वही मुसीबत बनकर आये प्रीतम और गौतम अली को दोनों ओर से परेशान करेंगे. वहीं आर्य, करिश्मा,डैंड्रा और प्रणीत ब्लॉक बनाने की कोशिश करेंगे. मजा तो तब आयेगा जब टीम ए के लोग ज्यादा से ज्यादा ब्लॉक गिराने की कोशश करेंगे.
वहीं एपिसोड के अंतिम में अचानक टीवी स्क्रीन पर पुनीत नजर आते है और सबक सामने माफी मांगते है. इससे सभी घरवाले इमोशनल हो जाते है. वहीं पुनीत ने बताया कि वे इस बात के लिए माफी मांगते है कि उन्होंने टॉस्क के दौरान आर्य पर मार्शल आर्ट को इस्तेमाल किया था. इस बात के लिए वे सभी घरवालों से माफी मांगते है. आर्य ने घरवालों को बताया था कि पुनीत के बल प्रयोग करने के बाद उनकी गरदन में तेज दर्द हो रहा था. लेकिन सुशांत और प्रीतम ने यह सवाल उठाया है कि जब वे दर्द से गरदन मोड नही पा रहे थे तो अगले दिन टॉस्क पूर करने के लिए वे ठीक कैसे हो गये. उन्होंने आगे यह भी कहा कि पुनीत को निकालने के लिए यह सिर्फ एक ड्रामा था या फिर सच में गर्दन में दर्द हो रहा था.
पुनीत घर में वापसी करेंगे यह तो आखिर में बता ही दिया गया. अब उनके घर में आने के बाद क्या होगा ये तो उनकी एंट्री के बाद ही पता चल पाएगा.