धारावाहिक ‘छनछन’ में फरहान खान की जगह लेने वाले लोकप्रिय टीवी अभिनेता अनुज सचदेव का कहना है कि शुरु में इस शो को स्वीकार करने को लेकर वह बहुत दुविधा में थे.
‘सबकी लाडली बेबो’ और ‘फिर सुबह होगी’ जैसे टीवी धारावाहिकों में अपनी भूमिका के लिए चर्चित अनुज ने प्रेस ट्रस्ट को बताया ‘जब मुङो ‘छनछन’ में फरहान खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर काम करने की पेशकश की गई तो मुझे बहुत दुविधा हुई। मैंने सोचा कि पता नहीं, दर्शक मुझे स्वीकार करेंगे या नहीं. वैसे भी मैं टीवी में दिलचस्पी नहीं रखता और करीब डेढ़ साल से छोटे पर्दे के लिए कुछ नहीं कर रहा था. मैं कह सकता हूं कि मैंने टीवी से ब्रेक लिया था. मुझे निर्णय करने में कुछ समय लगा और फिर मैंने चुनौती स्वीकार कर ली.’
अनुज ने कहा कि वह फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते थे और धारावाहिक को लेकर दुविधा का कारण यही था। लेकिन अब जब बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के बीच का अंतर कम होता जा रहा है तो उन्होंने शो करने का फैसला कर लिया.