27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग मेमसाब में गृहिणियों को मिलेगा चांस

टेलीविजन अदाकारा प्रीति चौधरी ने रविवार को कहा कि बिहार व झारखंड की गृहणियों को बिग मेमसाब में अपना टैलेंट दिखाने का बेहतर चांस मिलेगा. जीवन के हर क्षेत्र में टैलेंट छिपा है, जिसे निखारने के लिए मौके की जरूरत है. अभिनेत्री प्रीति चौधरी मुजफ्फरपुर-हाजीपुर राष्ट्रीय पथ स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर […]

टेलीविजन अदाकारा प्रीति चौधरी ने रविवार को कहा कि बिहार व झारखंड की गृहणियों को बिग मेमसाब में अपना टैलेंट दिखाने का बेहतर चांस मिलेगा. जीवन के हर क्षेत्र में टैलेंट छिपा है, जिसे निखारने के लिए मौके की जरूरत है. अभिनेत्री प्रीति चौधरी मुजफ्फरपुर-हाजीपुर राष्ट्रीय पथ स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रही थी.

प्रीति चौधरी के अनुसार, कोई भी गृहणियां या लडकियां इस खास शॉ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. बिहार में मुजफ्फरपुर, पटना, गया व भागलपुर को बिग मेमसाब में शामिल किया गया है. सभी जगहों से टैलेंट जानते हुए बिहार स्तर पर कार्यक्रम में प्रतिभा का चयन होगा. घरेलू महिलाओं के लिए और बेहतर मौका है. प्रतिभाओं के चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिग मेमसाब सीजन-2 बिग मैजिक बिहार व झारखंड के चैनल पर एक जुलाई से प्रसारित होगा.

बिहार व झारखंड में बिग मेमसाब सीजन-2 के लिए ऑडिशन पटना से प्रारंभ हुआ. बाद में झारखंड के बोकारो, जमशेदपुर व रांची में ऑडिशन किया जायेगा. प्रत्येक शहर से एक बिग मेमसाब को चुना जायेगा. फिर बिहार में एक मेमसाब को चुनाव किया जायेगा. कुल मिलाकर इस यात्रा के अंत तक बिग मेमसाब बिहार व झारखंड के आठ विशेष मेमसाब को चुना जायेगा. अदाकारा प्रीति चौधरी इस कार्यक्रम की मेजबानी करेगी. प्रीति चौधरी के अनुसार, ऐसा पहला मौका है जब वे किसी शो में एंकरिंग कर रही हैं.

एक अदाकारा के रूप में विभित्र भूमिकाएं निभाने की कोशिश की है. अलग-अलग किरदार निभाने के बाद पहली बार एंकर की भूमिका में आने पर काफी उत्साहित हैं. इसमें मुझे बिहार की गृहणियों से बात करने का मौका मिलेगा.मुजफ्फरपुरत्नटेलीविजन अदाकारा प्रीति चौधरी ने रविवार को कहा कि बिहार व झारखंड की गृहणियों को बिग मेमसाब में अपना टैलेंट दिखाने का बेहतर चांस मिलेगा. जीवन के हर क्षेत्र में टैलेंट छिपा है, जिसे निखारने के लिए मौके की जरूरत है. अभिनेत्री प्रीति चौधरी मुजफ्फरपुर-हाजीपुर राष्ट्रीय उा पथ स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रही थी.

प्रीति चौधरी के अनुसार, कोई भी गृहणियां या लडकियां इस खास शॉ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. बिहार में मुजफ्फरपुर, पटना, गया व भागलपुर को बिग मेमसाब में शामिल किया गया है. सभी जगहों से टैलेंट जानते हुए बिहार स्तर पर कार्यक्रम में प्रतिभा का चयन होगा. घरेलू महिलाओं के लिए और बेहतर मौका है. प्रतिभाओं के चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिग मेमसाब सीजन-2 बिग मैजिक बिहार व झारखंड के चैनल पर एक जुलाई से प्रसारित होगा.

बिहार व झारखंड में बिग मेमसाब सीजन-2 के लिए ऑडिशन पटना से प्रारंभ हुआ. बाद में झारखंड के बोकारो, जमशेदपुर व रांची में ऑडिशन किया जायेगा. प्रत्येक शहर से एक बिग मेमसाब को चुना जायेगा. फिर बिहार में एक मेमसाब को चुनाव किया जायेगा. कुल मिलाकर इस यात्रा के अंत तक बिग मेमसाब बिहार व झारखंड के आठ विशेष मेमसाब को चुना जायेगा.

अदाकारा प्रीति चौधरी इस कार्यक्रम की मेजबानी करेगी. प्रीति चौधरी के अनुसार, ऐसा पहला मौका है जब वे किसी शो में एंकरिंग कर रही हैं. एक अदाकारा के रूप में विभित्र भूमिकाएं निभाने की कोशिश की है. अलग-अलग किरदार निभाने के बाद पहली बार एंकर की भूमिका में आने पर काफी उत्साहित हैं. इसमें मुझे बिहार की गृहणियों से बात करने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें