लॉस एंजिलिस : प्रसिद्ध गायक ओली मुर्स का नया एकल गीत ‘रैप्ड अप’ जल्द ही आपके सामने होगा. एमटीवी ऑनलाइन की खबर के अनुसार 30 वर्षीय मुर्स के गाने में रैपर ट्रेवी मैक्को होंगे. यह ब्रिटेन में 16 नवम्बर को रिलीज होगा.
‘रैप्ड अप’ मुर्स के आगामी चौथे एलबम ‘नेवर बीन बेटर’ से लिया गया पहला गाना है. 24 नवम्बर को रिलीज होने वाला ‘नेवर बीन बेटर’ 2012 के ‘राइट प्लेस, राइट टाइम’ का फॉलो अप है. मुर्स ने स्पष्ट किया कि पाउल वेलर का लिखा यह गाना एलबम में भी रहेगा.