मुंबईः सलमान खान टीवी शो बिग बॉस से नाराज है सलमान इस शो के होस्ट भी है. सलमान बिग बॉस में सोनाली राउत के वापस आने से नाराज है. सोनाली को दर्शकों के वोट के आधार पर बाहर किया गया था. अब उनकी शो में वापसी हो चुकी है. सलमान का मानना है कि दर्शकों के द्वारा लिए गये फैसले को दरकिनार करके उन्हें शो में वापस नहीं लाना चाहिए. सोनाली के शो में वापस आने के बाद उन्होंने बताया कि वह बिग बॉस के दो एपिसोड देख कर आयीं है. उन्होंने कई प्रतियोगियों को शो के बाहर के मिजाज से भी अवगत करा दिया.
शो में सोनाली को वापस देखकर प्रतियोगी भी हैरान है. हालांकि ज्यादातर का मानना है कि वह शो से बाहर ही नहीं हुई. लेकिन सलमान दर्शकों के फैसला को पलटे जाने से बेहद नाराज है इससे पहले भी बिग बॉस-7 से प्रतियोगी कुशाल टंडन बाहर हुए थे और जब उन्हें वापस बुलाया गया था तो सलमान ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी. जिसे लेकर सलमान के ट्विटर पर भी काफी प्रशंसकों ने गुस्से का इजहार किया था. हालांकि इस पर सलमान ने खुले तौर पर नाराजगी जाहिर नहीं की है लेकिन लेकिन शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ वो शनिवार को शो के दौरान अपनी नाख़ुशी ज़ाहिर कर सकते हैं.