हाल ही में एकता कपूर के नए सीरियल ‘जोधा-अकबर’ की लॉन्चिंग हुई. इस लॉन्चिंग पर सीरियल की पूरी स्टार कास्ट उसी गेटअप में नजर आई.
सीरियल में रजत टोकस अकबर के किरदार में नजर आयेंगे आएंगे जबकि एक्ट्रेस परिधि शर्मा को जोधा का किरदार निभाते देखा जा सकेगा.यह शो 17 जून से ऑनएयर होगा.
एकता इससे पहले भी सीरियल के रूप में महाभारत का मॉडर्न वर्जन बना चुकी हैं मगर यह शो बुरी तरह फ्लॉप रहा था.ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस तरह का शो बनाने में इस बार कामयाब हो पाती हैं या नहीं.
बड़े परदे पर तो जोधा-अकबर की कहानी काफी हिट रही थी. ऐश्वर्या और ऋतिक को तो दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया था और खूब पसंद किया था. वैसे लॉन्चिंग पर भी एकता अपने चिरपरिचित बोल्ड अंदाज में नजर आईं.