28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मराठी फिल्म अभिनेत्री का उत्पीड़न, पुलिस से की शिकायत

मुंबई : मराठी फिल्म की एक अभिनेत्री ने तीन लोगों के खिलाफ पुणे के रंजनगांव में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूने, बंधक बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि महानगर के साकी नाका पुलिस थाने में इस संबंध […]

मुंबई : मराठी फिल्म की एक अभिनेत्री ने तीन लोगों के खिलाफ पुणे के रंजनगांव में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूने, बंधक बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि महानगर के साकी नाका पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया जहां अभिनेत्री बृहस्पतिवार को ठहरी थीं.

इसके बाद मामला पुणे पुलिस को भेज दिया गया. उन्होंने बताया, ‘शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह पुणे के रंजनगांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थीं. अज्ञात लोगों ने उन्हें गलत तरीके से छुआ, जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को घटना के संबंध में शिकायत की लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद वह कार्यक्रम से चली गईं.”

अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया, अभिनेत्री जब वहां से जा रही थीं तब उनकी कार को रोका गया. एक व्यक्ति ने उनकी मां को धमकी भरा फोन किया जो दिल की मरीज हैं. उन्होंने बताया, ‘‘मुंबई आकर उन्होंने बृहस्पतिवार को मामला दर्ज कराया. हमने मामला पुणे हस्तांतरित कर दिया है क्योंकि यह अपराध उनके अधिकार क्षेत्र में हुआ है.”

इस संबंध में तीन व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 354 (महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 341 (गलत तरीके से रोककर रखना) और 506 (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें