31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…ताकि हैपी रहे ब्रेकअप

-प्रीति शर्मा- आप अपने साथी के साथ आगे रहना चाहते हैं या नहीं यह आप दोनों का पर्सनल डिसीजन हो सकता है.एक लंबे रिलेशनशिप के बाद बहुत मुश्किल हो जाता है आसानी से अपने प्­यार को भूल पाना. पिछले संबंधों के अच्­छे और बुरे अनुभव सबकुछ उस समय सामने आने लगते हैं और लोग अपने […]

-प्रीति शर्मा-

आप अपने साथी के साथ आगे रहना चाहते हैं या नहीं यह आप दोनों का पर्सनल डिसीजन हो सकता है.एक लंबे रिलेशनशिप के बाद बहुत मुश्किल हो जाता है आसानी से अपने प्­यार को भूल पाना. पिछले संबंधों के अच्­छे और बुरे अनुभव सबकुछ उस समय सामने आने लगते हैं और लोग अपने में ही घुटने लग जाते हैं. जब तक कुछ कर पाते तबतक बहुत देर हो जाती है और आपका कोई संबंध शेष नहीं रह जाता.

इस तरह का अनुभव आज के यूथ ने कभी न कभी किया होगा. रिलेसनशिप में ‘मूव ऑन’ कह कर आगे बढ़ना इतना आसान नहीं होता लेकिन फिर भी अपने आप को ऐसी स्थिति से उबारने के लिए सिर्फ आप को ही पहल करनी पडेगी. इस वक्­त आपको जरूरत है यह समझने की कि जिंदगी यहीं नहीं खत्­म हो जाती है. आपके अपने लोगों को आपकी अब भी उतनी ही जरूरत है. जितनी की कभी आपके हमसफर को थी.

लेकिन देखा गया है कि रिलेशनशिप के खत्­म होने के बाद लोग अपनी जिंदगी को खत्­म समझ कर अपना ख्याल नहीं रखते और कभी- कभी नौबत यहां तक आ जाती है कि लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं कई तो आत्­महत्­या तक की कदम उठा लेते हैं. कुछ बातें जो आपको अपनी जिंदगी के इस मोड पर रिलेक्­स करने के लिए मदद कर सकता है.

दोस्­तों के साथ वक्­त बिताएं

एक लंबे रिलेसनशिप के बाद अलग अलग राहों पर चलना थोडा मुश्किल जरूर हो सकता है लेक­नि नामुमकिन नहीं. पुराने रिलेशनशिप की अच्­छी और बुरी यादें आपके जेहन में आतीं रहेंगी. लेकिन उसपर ज्­यादा वक्­त न बिताते हुए अपने दोस्­तों के साथ ज्­यादा से ज्­यादा वक्­त बिताएं. उनके साथ आउटिंग पर जाएं. उनसे खुलकर बातें करें. लेकिन हर बात पर अपने टूटे हुए रिश्­ते की बातें को उससे न जोडें. यह आपके लिए भी अपने जीवन में आगे बढने के लिए मददगार होगा. उनके साथ वक्­त बिताकर आप हल्­का महसूस करेंगे.

अपने भविष्­य की प्­लानिंग करें

अपनी आने वाली जिंदगी के लिए प्­लानिंग करें. यह याद रखें कि अभी आपकी पूरी जिंदगी बाकी है. अपनी भविष्­य को देखते हुए उसकी प्­लानिंग करें. सारा फोकस अपने करियर बनाने में केंद्रित करें. याद रखें कि आप जिंदगी भर इस दुख के साथ नहीं रह सकते आपको अपनी खातिर लिए इस मुश्­किल वक्­त से उबरना पडेगा.

शहर से बाहर घूमने जाएं
डाक्­टर हमेशा से ही माहौल को बदलने के लिए या अपने मन को शांत करने के लिए कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर घूमने जाने की सलाह सलाह देते हैं.वातावरण बदलने से आप मानसिक रूप से अपने आप को तरोताजा महसुस करेंगे. यह आपको बीते वक्­तों को भुलाने में काफी हद तक सहायता करेगा.
परिवार के साथ वक्­त बिताएं
आपके लिए सबसे पहले आपका परिवार है. आपके माता-पिता, भाई-बहन आपके अपने हैं इनके साथ ज्­यादा से ज्­यादा वक्­त बिताएं. अपने टूटे रिलेसनशिप के वजह से कोई भी गलत कदम उठाने से पहले अपने परिवार के बारे में सोचें. ये लोग आपके लिए हमेशा अच्­छा ही करेंगे.

अकेले रहने की आदत डालें

लंबे समय तक किसी के साथ रहना अनेकों यादें आपके जेहन में छोड जाता है. ऐसे में आपको अकेले रहने की आदत डालनी होगी; इस बात को अपने ध्­यान से बिल्­कुल निकाल देना होगा कि आपमें कुछ कमी थी जिसके वजह से आपको अलग होना पडा. अकेला रहना बुरा नहीं है. उन चीजों पर ध्­यान शुरू करें जो आप हमेशा से करना चाहते थे और अपने साथी के करण नहीं कर पा रहे थे. क्­लासेज ज्­वाइन करें,अपने पुराने मित्रों से मिलें, अपने काम पर ध्­यान दें. बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिसे आप एक्­सप्­लोर कर सकते हैं.

अपने आप को बिजी रखें

हर वक्­त पुरानी बातों को याद करने से अच्­छा है कुछ न कुछ नया करते रहने के बारे में सोंचें. म्­यूजिक को सबसे अच्­छा स्­ट्रेस बूस्­टर कहा जाता है.आप चाहें तो डांसिंग या सिंगिंग क्­लासेज ज्­वाइन कर सकते है. यह आपको बहुत हद तक रिलैक्­स्­ा रखेगा.

हेल्­दी भोजन करें और एक्­सरसाइज करें

इस समय में सबसे ज्­यादा जरूरत है अच्­छे खाने की. ऐसी स्थिति में शरीर को सही से कार्य करने के लिए उचित पोषक तत्­वों की आवष्­यक्­ता होती है. ज्­यादातर देखा जाता है कि लोग अपनी सेहत का खयाल नहीं रखते और अपने कमरे में बैठे रह जाते हैं. इसके साथ जरूरी है आप एक्­सरसाईज भी करें. फिटनेस एक्­सपर्ट नेहा घोष का कहना है कि ‘एक्­सरसाईज आपके शरीर में इंडोरफीन की मात्रा को बढाता है. थोडा सा एक्­सरसाईज आपके मानसिक और शारिरिक स्­वास्­थ्­य के लिए बहुत जरूरी है. लिफ्ट के बदले सीढी का इस्­तेमाल करें. जिम जाना शुरू कर दें, लंबी वॉक पर जाएं. यह आपके स्­वास्­थ्­य के लिए फायदेमंद होगा और आप निश्चित ही अच्­छा फील्­ा करेंगे.

आप अपने आप को बिजी रखें. अपने एक्­स को मैसेज या कॉल करने से बचें यह आपको उस समय के लिए भले ही आराम दे सकता है लेकिन इसका प्रभाव लंबे समय अवधि में अपको मुसीबत में डाल सकता है. पिछली रिलेसनशिप की गलतियों से सीख लें उसे दु­हराएं नहीं.रिश्­तों की कडवाहट को जितनी जल्­दी भुला पाएंगे, आपके लिए उतना ही अच्­छा होगा. सबसे बडी बात, अपने आप को फिर से प्रेम संबंध में बंधने का एक और मौका दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें