हनोई: मार्शल आर्ट फिल्मी सितारे जैकी चैन की चैरिटी के लिये प्रस्तावित वियतमान यात्रा को, विवादित दक्षिण चीन सागर पर बीजिंग के दावे को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस के कारण रद्द कर दिया गया.
हांगकांग में पैदा हुए चैन को बच्चों के चेहरे की खराबी की मुफ्त सर्जरी कराने वाले चैरिटी ‘ऑपरेशन स्माइल’ के समर्थन के लिये 10 नवंबर को हनोई जाना था, लेकिन बीते सप्ताह जैसे ही चैरिटी ने चैन की यात्रा की घोषणा की तो गुस्साए फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने उनके आधिकारिक पेज पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया.
कुछ फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने दावा किया कि चैन दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन का समर्थन करते हैं. गौरतलब है कि वियतनाम, मलेशिया, फिलिपींस, ताइवान और ब्रुनेई लंबे समय से दक्षिण चीन सागर को लेकर अपने-अपने दावे करते रहे हैं, जोकि इस क्षेत्र में चीन की परेशानियों का कारण बने हुए हैं.