एक्शन हीरो विद्युत जामवाल फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया की फिल्म "बुलेट राजा" के लिए सैफ अली खान के साथ मारध़ाड के एक अतिरिक्त दृश्य के लिए शूटिंग कर रहे हैं.
"कमांडो" में एक्शन से भरपूर अभिनय करने के बाद विद्युत को "बुलेट राजा" में मारध़ाड वाली भूमिका के लिए चुना गया था. उनकी शूटिंग एक महीने पहले ही उत्तर प्रदेश के इटावा में पूरी हो गई थी लेकिन अब वह एक बार फिर सेट पर लौटे हैं.
एक सूत्र ने बताया, ""विद्युत ने शूटिंग के दौरान एक सप्ताह में ही जो कुछ हासिल किया उससे तिग्मांशु बहुत प्रभावित थे. उन्होंने विद्युत के लिए एक अतिरिक्त एक्शन दृश्य लिखा और उन्हें नासिक में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया.""