24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार बिकनी में नहीं दिखेंगी मिस वर्ल्ड

इस बार दर्शकों को मिस वर्ल्ड कंपीटिशन में प्रतिभागी बिकनी पहने नहीं दिखेंगी. मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया के मशहूर आइलैंड बाली में हो रहा है. इसकी बजाय वे यहां की पारंपरिक लंबी पोशाक सारॉन्ग में चहल-कदमी करती नजर आएंगी. यह इसलिए किया गया है ताकि हार्डलाइनर्स की ओर से किसी तरह का ऐतराज न हो, […]

इस बार दर्शकों को मिस वर्ल्ड कंपीटिशन में प्रतिभागी बिकनी पहने नहीं दिखेंगी. मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया के मशहूर आइलैंड बाली में हो रहा है.

इसकी बजाय वे यहां की पारंपरिक लंबी पोशाक सारॉन्ग में चहल-कदमी करती नजर आएंगी. यह इसलिए किया गया है ताकि हार्डलाइनर्स की ओर से किसी तरह का ऐतराज न हो, इसलिए यह तमाशा 28 सितंबर को बाली और सेंतुल में होने वाला है. यह क्षेत्र राजधानी जकार्ता के नजदीक है. प्रतियोगिता के लिए सारॉन्ग को क्रिएटिव तरीके से खासतौर पर डिजाइन किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में पहले भी कई स्टार्स को ड्रेस के मामले में विरोध झेलना पड़ा है. लेडी गागा को अपनी कंसर्ट सिर्फ इसलिए कैंसल करनी पड़ी थी, चूंकि इस्लामी कट्टरपंथियों ने उनका विरोध किया था. गत वर्ष सो करते हुए जेनिफर लोपेज ने भी सेक्सी आउटफिट की बजाय सोबर कपड़े पहने थे और डांस में ज्यादा लटके छटके नहीं दिखाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें