मुंबई: डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस अब अपने अंतिम पड़ाव में है. शो के जज मशहूर फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर, बॉस्को मार्टिस और रफ्तार ने धमाकेदार अंदाज में शो की शुरुआत की थी. ये शो काफी पॉपुलर रहा और अब इसके प्रतियोगियों के बीच फिनाले की जंग शुरू हो गयी है.
जाहिर है कि इसमें और भी धमाल देखने को मिलेगा. इस हफ्ते डांस इंडिया डांस में सरप्राइज पैकेज होंगी मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान जो करीना के साथ धमाल मचाती नजर आएंगी.
सरोज खान ने करीना कपूर को डांटा था
डांस इंडिया डांस सीजन 7 की तरफ से एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें करीना और सरोज काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. शो में करीना कोरियोग्राफर सरोज खान की नकल उतारती नजर आ रही हैं. दोनों मिलकर पुराने दिनों को याद कर रही हैं जब करीना बॉलीवुड में नई थीं और डांस स्टेप भूल जाने पर सरोज ने करीना कपूर खान को डांटा था.
करीना कहती नजर आ रही हैं कि कैसे स्टेप भूल जाने पर सरोज खान ने उन्हें जोर से डांटा था और कहा था कि ‘ए लड़की कमर हिला’.
ग्रेंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है डीआईडी7
प्रोमो में दिखा रहा है कि सीनियर कोरियोग्राफर सरोज खान भी काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. पहले तो करीना ने सरोज खान की नकल उतारी फिर रियलिटी शो के जज बॉस्को मार्टिस, रफ्तार और करीना ने मिलकर सरोज खान के साथ फिल्म एजेंट विनोद के गाने ‘दिल मेरा मुफ्त का’ पर डांस किया.
बता दें कि, डांस इंडिया डांस सीजन सात अब अपने अंतिम दौर में है. अगले कुछ एपिसोड्स में कुछ और मशहूर कोरियोग्राफर्स नजर आएंगे जिसका मतलब साफ है कि फूलऑन मस्ती होने वाली है..