ईयरफोन छीन सकती है आपकी जिदंगी
गानों के दिवानों के लिए ईयरफोन किसी वरदान से कम नही है़. मोबाइल में तेज आवाज में गाना सुनना आजकल के युवाओं का फैशन बन गया है़. चौक-चौराहों पर, चलते-फिरते युवा आपको ईयरफोन में गाने सुनते दिख जाएंग़े. लेकिन ये लोग इसके खतरे से वाकिफ नहीं है़ तेज आवाज में संगीत सुनने से सड़क दुर्घटनायें तो बढ़ती ही है साथ ही बहरेपन की समस्या भी घेरने लगती है़ ईयरफोन में गाने सुनते वक्त लोग भूल जाते है कि वह अभी कहां खड़े है या ड्राइव कर रहें है?
बाहरी आवाज को रोकने में सक्षम
लोगो के रूझान को देखते हुए मोबाइल और विभिन्न म्यूजिक कंपनियां यूनिक ईयरफोन और साउंड सिस्टम बाजार में उतार रही है़. आजकल ऐसे ईयरफोन बनाए जा रहें है जिनमें रबर पल्ग लगे होते है, यह साइज में छोटे होते है़. यह कानों में आसानी से फिट भी हो जाते है. इनकी साउंड क्वालिटी बहुत ही बेहतर और साफ होती है और यह बाहर से आनेवाले शोर का रोकने में सक्षम होते है. आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि ये कितने खतरनाक होते है़.
हृदय रोग और कैंसर का खतरा….
ईयरफोन से तेज आवाज में गाना सुनकर मजा तो बहुत आता है लेकिन दूसरी ओर यह हमारे लिए जान का खतरा भी बन रहा है़.
त्योहारों, पार्टियों में तेज आवाज में संगीत का बजना लोगों को बहरा बना सकता है़.
तेज आवाज में संगीत सुनने से मानसिक समस्याएं तो ग्रसित करती ही हैं हृदय रोग और कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है़. उम्र बढ़ने के साथ बिमारियां सामने आने लगती है़ यह बाहरी भाग के कान के परदे को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ अंदरूनी हेयरसेल्स को भी तकलीफ पहुंचाता है़ उम्र बढ़ने के साथ बिमारियां सामने आने लगती है़.
सावधानी ही आपका हथियार
इन बिमारियों से बचने का उपाय आपके पास ही है़ सड़क पर चलते समय या ड्राइव करते समय कभी भी ईयरफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए़ क्योंकि ईयरफोन लगाए रहने से आसपास हो रही घटनाओं का पता नही चल पाता है. खाली समय में ईयरफोन से धीमी आवाज में संगीत सुनें और एक घंटे बाद ब्रेक लें जिससे कानों को आराम पहुंचेगा़ तेज आवाज में सिर्फ पांच मिनट तक ही संगीत सुनें भीडभाड वाले इलाकों में और गाडी सलाते समय कभी भी ईयरफोन का इस्तेमान न करें।