31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : चौथे चरण में बॉलीवुड हस्तियों ने बढ़-चढ़कर किया मतदान

मुम्बई : आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा जोनास, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या, माधुरी दीक्षित नेने जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने यहां सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को महाराष्ट्र में 17 सीटों पर […]

मुम्बई : आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा जोनास, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या, माधुरी दीक्षित नेने जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने यहां सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को महाराष्ट्र में 17 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. अकेले मुंबई में छह सीटों पर मतदान हुआ. महाराष्ट्र के अतिरिक्त राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी मतदान हुआ.

प्रियंका चोपड़ा जोनास, रेखा, प्रिया दत्त, लारा दत्ता और आमिर तथा उनकी पत्नी किरण राव यहां पहले-पहल मतदान करने वालों में शामिल रहे.

बच्चन परिवार से अमिताभ, जया, अभिषेक और ऐश्वर्या राय दोपहर में जुहू में बनाये गए मतदान केन्द्र में वोट डालने पहुंचे.

वहीं सलमान खान, अरबाज खान, फरहान और जोया अख्तर ने माउंट सेंट मैरी मतदान केन्द्र में वोट डाला.

शाहरुख खान भी अपनी पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ वोट डालने पहुंचे. शाहरुख सीधा हवाईअड्डे से मतदान केन्द्र पहुंचे थे. वह अपनी आईपीएल टीम का मैच देख कोलकाता से लौट रहे थे.

इस बीच, अभिनेता रितिक रोशन जुहू में उस समय मीडिया पर बरस पड़े जब वीडियोग्राफर उनके पिता एवं फिल्मकार राकेश रोशन के बेहद नजदीक आ गए. अभिनेता ने कहा, आप लोगों को क्या हुआ है? मेरे पिता बीमार हैं, इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ वोट डालने पहुंचे. साथ ही अदाकारा ने सोशल मीडिया पर स्याही लगी उंगली की तस्वीर डाल उनकी नागरिकता को लेकर फैंली सभी अफवाहों को विराम लगा दिया. उन्होंने लिखा, मेरे दिमाग में कभी इस बात को लेकर कोई दुविधा नहीं थी कि मैं कौन हूं और कहा से हूं. तो उनके लिए जो दुविधा में हैं. अब कृपया ना हों. जय हिंद.

प्रीति जिंटा ने भी वोट डालते हुए युवकों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. उनके अलावा वरुण धवन, इमरान हाशमी, कंगना रनौत, विद्या बालन, संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त, अनुपम खेर, प्रेम चोपड़ा, गायिका आशा भोसले, गीतकार जावेद अख्तर, गुलजार, फिल्मकार राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने भी मतदान किया.

युवा कलाकारों में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने भी वोट डाला. इन सभी अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर स्याही लगी उंगली की तस्वीरें साझा कर लोगों से वोट करने की अपील की.

अभिनेता एवं भाजपा सांसद परेश रावल ने विले-पार्ले स्थित मतदान केन्द्र में वोट डाला. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी वोट डाला.

मतदान करने के बाद कंगना ने पत्रकारों से कहा, यह एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है जो पांच साल में एक बार आता है. इसलिए कृपया इसका इस्तेमाल करें.

टि्वटर पर स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए प्रियंका ने सेल्फी पोस्ट की और लिखा, यह क्षण है जो बहुत महत्वपूर्ण है… प्रत्येक मत एक आवाज है जो काफी महत्व रखता है. लोकसभा चुनाव 2019.

माधुरी ने ट्वीट किया, मतदान हमारा अधिकार है, हमें इसका बुद्धिमानी से इस्तेमाल करना चाहिए. अपने देश का भविष्य हमारे हाथों में है. आइये, हम अपना कर्तव्य निभाएं. भारत के लिए मतदान करें. प्रियंका की तरह माधुरी ने भी स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए अपनी सेल्फी पोस्ट की थी.

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं और शहर के उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं उर्मिला मातोंडकर भी पहले-पहल वोट डालने वालों में शामिल रहीं.

माधवन ने वोट डालने के बाद अपनी पत्नी के साथ अपनी तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट की.

माहिम स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचीं अदाकारा अमृता राव ने कहा, मतदान हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है चाहे उसका ओहदा कुछ भी हो. उन्होंने कहा, यह प्रत्येक नागरिक का दायित्व है जो देश और इसके लोगों की बेहतरी चाहता है. हालांकि चर्चित हस्ती होने के नाते आपको लोगों को प्रभावित करने के लिए अपनी शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए और यदि मेरा वोट किसी एक व्यक्ति को भी घर से निकलकर मतदान के लिए प्रेरित कर सकता है तो मुझे बहुत खुशी होगी.

अब तक मतदान कर चुकीं अन्य हस्तियों में राहुल बोस, कुणाल कोहली और रविकिशन भी शामिल हैं. रविकिशन गोरखपुर से भाजपा के उम्मीदवार भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें