मुंबई: अमिताभ बच्चन की बहु प्रतिक्षित टेलीविजन शो ‘युद्ध’ कई नयी अविष्कारों से भरा होगा. इस टेलीविजन शो में अमिताभ अपनी पूरी मेहनत कर रहे हैं. इस शो में मेगास्टार अमिताभ बच्चन बिना मेकअप के नजर आएंगे.
इस कार्यक्रम में 71 वर्षीय अभिनेता एक रियल एस्टेट कारोबारी युद्धिष्ठिर सिकरवर की भूमिका निभा रहे हैं. कार्यक्रम के क्रिएटिव डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं. कश्यप ने जानबूझकर कलाकारों का मेकअप नहीं कराने का निर्णय किया और कलाकारों ने भी उनके इस निर्णय का स्वागत किया.
बच्चन ने यहां अपने बयान में कहा, ‘‘दृश्य में वास्तविकता लाने के लिए ही निर्देशक की तरफ से ऐसा निर्णय लिया गया था इसलिए अभिनेताओं के लिए भी वास्तविक दिखना जरुरी था. जिस तरह से दृश्यों को दिखाया जाना था, उसके लिए किसी विशेष प्रयास की जरुरत नहीं थी, दृश्य के मुताबिक यदि हमारे चेहरे में ऐसी कोई कमी थी भी तो उसे छुपाने की जरुरत नहीं थी और इनका प्रभाव कार्यक्रम में भी नजर आता है.’’ यह कार्यक्रम जुलाई मध्य में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है. अमिताभ के प्रशंसक भी इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.