चर्चित टीवी शो ‘उतरन’ से लाखों दिलों में राज करनेवाली टीना दत्ता सुर्खियों में आ गई है. उन्होंने अपने साथ हुई घरेलू हिंसा का खुलासा किया है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वे पांच सालों तक घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं. उनका ब्वॉयफ्रेंड उन्हें पीटता था. उन्होंने यह भी बताया कि वे इतनें दिनों तक इसलिए खामोश रहीं क्योंकि वो इस रिश्ते को बचाना चाहती थीं. बता दें कि टीना दत्ता इनदिनों टीवी शो ‘डायन’ में नजर आ रही हैं.
टीना दत्ता ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा,’ मैं पांच साल तक ऐसे रिलेशन में रही जहां मुझे घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा. 2015 में मैंने इस रिश्ते को खत्म कर लिया था.’
उन्होंने लंबे समय तक उत्पीड़न पर चुप्पी को लेकर कहा,’ इतने समय तक मैं इसलिये खामोश रही क्योंकि मैं इस रिश्ते का बनाकर रखना चाहती थी. लेकिन फिर मुझे लगने लगा कि अब मैं इस रिश्ते को संभाल कर नहीं रख पाऊंगी. इसलिये अंत में मैंने इस रिश्ते को खत्म कर लिया.’
टीना ने इंटरव्यू में यह भी कहा,’ मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड से एक कॉमन फ्रेंड जरिये मिली थीं. वो मुझे मारता भी था. मुझे अब्यूज़ करता था. उसने मुझे इतना परेशान किया कि मैंने मेरा कॉन्फिडेंस भी खो दिया था. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने मेरे दोस्तों के सामने पीटा था. मैं कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं करना चाहती थीं. लेकिन मुझे लगा अपनी बात कहने का सही समय है.’
अभिनेत्री ने कहा,’ मैं अब दोबारा किसी अफेयर में नहीं पड़ना चाहती. अब में अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं. मैं हमेशा से लव मैरिज करना चाहती थी लेकिन अब मैंने सब भगवान पर छोड़ दिया है. मैं इंडस्ट्री से जुड़े किसी भी शख्स से शादी नहीं करना चाहती हूं, खासतौर पर एक्टर से तो बिल्कुल नहीं. मैं कई एक्टर्स की असफल शादियां देख चुकी हूं.’
गौरतलब है कि टीना दत्ता ने महज 5 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी. उतरन सीरीयल से उन्हें खास पहचान मिली थी. अब वे ‘डायन’ सीरीयल में नजर आ रही हैं.