लॉस एंजिलिस : खबरों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बडी बेटी मालिया ओबामा ने एक टीवी शो के लिए काम करने के दौरान सेट पर काम कर रहे लोगों के लिए कॉफी लाने का काम किया.
मालिया ने अभिनेत्री हेली बेरी के नए शो ‘‘एक्सटेंट’’ के सेट पर एक हफ्ते तक काम किया. टीएमजेड पत्रिका की खबर के अनुसार, 15 वर्षीय मालिया को टीवी शो के सेट पर बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई, लेकिन उनके साथ कुछ विशेष हस्ती की तरह व्यवहार किया गया.
ऐसा लगा कि मालिया का ज्यादातर समय सेट के कर्मचारियों के लिए कॉफी और दूसरे पेय लाते हुए गुजरा. यह भी बताया गया है कि मालिया ने शूटिंग के दौरान वहां आने वाले लोगों को रोकने में भी मदद की.