मुंबई:अपने नये सीरियल युद्ध को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि टेलीविजन में आपको बहुत अच्छा करना होगा तभी आप सफल हो पायेंगे. एक कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि क्या टेलीविजन उनके लिए सेफ रहेगा. तो उन्होंने जवाब दिया कि दुनिया में काई चीज सेफ नहीं है.
यदि आप फिल्म में काम करते हैं या स्टेज में पहले से ही आप कैसे तय कर सकते हैं कि आप को सफलता हाथ लगेगी या असफलता.आप हालांकि काफी सतर्क होकर काम करते हैं लेकिन कभी हमें असफलता भी हाथ लगती है. अमिताभ का मनना है कि एक फिल्म की कमाई की तुलना में एक सीरियल की कमाई तीन गुनी होती है.

गौरतलब है कि अमिताभ का नया धारावाहिक सोनी चैनल पर आने वाला है जिसकी चर्चा काफी जोरो पर है. इससे पहले जब अमिताभ ने केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में काम किया था तो भी यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह शो सफल नहीं होगा लेकिन केबीसी की सफलता के बाद एक बार फिर अमिताभ के अच्छे दिन आये और उन्होंने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.