मुंबई : वरिष्ठ विज्ञापन निर्माता और थियेटर की नामचीन हस्ती अलीक पदमसी का शनिवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया। पदमसी विज्ञापन फर्म लिनटास के भारत में मुख्य कार्यकारी रह चुके थे. पदमसी को उनके मशहूर विज्ञापनों के लिए याद किया जाएगा जिनमें ‘ललिताजी सर्फ’, ‘चेरी ब्लॉसम’ पॉलिश, ‘एमआरएफ’ और ‘हमारा बजाज’ जैसे विज्ञापन शामिल हैं.
अलीक पदमसी ने रिचर्ड एडिनबरो की मशहूर फिल्म ‘गांधी’ में जिन्ना का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें सन् 2000 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था.
पदमसी के निधन की खबर सुनते ही विज्ञापन और राजनीतिक जगत में शोक की लहर फैल गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई जानी मानी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है.