तिरुवनंतपुरम : विख्यात वायलिन वादक बालाभास्कर और उनकी पत्नी एक कार दुर्घटना में मंगलवार को तड़के घायल हो गए जबकि उनकी दो वर्षीया बेटी की मौत हो गई। उनकी कार पल्लीपुरम के निकट एक पेड़ से टकरा गई थी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब संगीतकार अपने परिवार के साथ अपनी कार में त्रिशूर से घर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि तड़के कार के चालक का नियंत्रण वाहन पर नहीं रहा.
वायलिन वादक की बेटी तेजस्विनी बाला को एक निजी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया जबकि बालाभास्कर और उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है. बालाभास्कर केरल और बाहर के राज्यों में मंच पर वायलिन वादन के लिए जाने जाते हैं.