मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने खुलासा किया है कि चिकित्सीय जांच में उन्हें शुरुआती चरण का स्तन कैंसर होने की बात पता चली है और उन्होंने मैस्टेक्टमी करायी है. मैस्टेक्टमी में स्तन को पूरी तरह हटा दिया जाता है.
इंस्टाग्राम पर अपने आशावादी रवैये को जाहिर करते हुए ताहिरा ने कहा, उन्हें उनके दाहिने स्तन में उच्च स्तर की घातक कोशिकाओं वाला डीसीआईएस (डक्टल कार्सिनोमा इन सितु) होने की बात पता चली है.
उन्होंने लिखा, आसान शब्दों में समझें तो शुरुआती चरण (स्टेज 0)/ कैंसर से पहले का चरण है जहां कैंसर कारक कोशिकाएं किसी एक ही जगह पर बढ़ रही होती हैं.
नतीजतन मैं एंजेलिना जोली की आधी भारतीय संस्करण बन गयी हूं (क्योंकि एक ही स्तन में कैंसर हुआ है). मैंने इस बार अपने डॉक्टर से कहा कि अब समय आ गया है कि कर्दाशियां को कुछ टक्कर दी जाये क्योंकि पामेला का समय बीत चुका है.
आयुष्मान ने कहा कि ताहिरा ठीक हैं और सर्जरी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. अभिनेता ने कहा, आज का दिन अच्छा है क्योंकि उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है.
हमें सदमा देने वाली खबर मिली थी. मुझे खुशी है कि उनकी सर्जरी हुई और सफल रही. वह साहसी हैं. पिछले चार दिन से मैं अस्पताल में था. अपने पोस्ट में ताहिरा ने कहा कि इस रोग निदान ने उन्हें जीवन की नयी परिभाषा दी है.