मुंबईःमहानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही टेलीविजन के एक धारावाहिक में नजर आने वाले हैं. इस धारावाहिक का नाम ‘युद्ध’ है. जिसको प्रोमो आइपीएल के दौरान दिखाया गया. अनुराग कश्यप निर्देशित उनके पहले धारावाहिक का ट्रेलर इस समय सोनी एंटरटेंमेंट चैनल पर प्रसारित हो रहा है. कार्यक्रम का आधिकारिक लॉन्च रविवार को हुआ.
इससे पहले बिग बी ने कहा, "मैं जिस नए टेलीविजन धारावाहिक में काम कर रहा हूं, उसका प्रोमो या पहला ट्रेलर (रविवार) आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के फाइनल के दौरान सामने आएगा." सका प्रोमो यूट्यूब पर 31 मई को प्रकाशित हुआ था और एक दिन के भीतर ही इसे 8,472 बार देखा गया था. रावाहिक में सारिका और के के मेनन भी हैं. गौरतलब है कि रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के मेजबान के रूप में वो एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं.