रांची : शास्त्रीय संगीत, मिथिला और अन्य लोकभाषाओं की जानी-मानी गायिका मैथिलीठाकुर ने अपनी उपलब्धियों की सूची में एक नया कीर्तिमान जोड़ा है.
जी हां, देश की पहली पंक्ति के शास्त्रीय गायक की टोली में मैथिली शामिल हो गयी है.
दरअसल, आकाशवाणी ने मैथिली ठाकुर के शास्त्रीय संगीत को प्रसारित करने का 99 साल के लिए अनुबंध किया है, जिसकी रिकॉर्डिंग 10 जुलाई को कीगयी.
अब अगले 99 साल तक यह रिकॉर्डिंग बेगम अख्तर की तरह ही आकाशवाणी प्रसारित करेगी.
इतनी कम उम्र के किसी भी गायिका से आकाशवाणी ने इस तरह का अनुबंध पहली बार किया है.