31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेता काथी महेश के हैदराबाद में घुसने पर 6 महीने की रोक

हैदराबाद : हिंदू देवी-देवताओं को लेकर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने वाले तेलुगू अभिनेता एवं फिल्म समीक्षक काथी महेश के हैदराबाद में घुसने पर छह माह की रोक लगा दी गई है. पिछले महीने कुछ हिंदू संगठनों ने महेश पर भगवान राम और सीता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. फिल्मकार ने यह […]

हैदराबाद : हिंदू देवी-देवताओं को लेकर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने वाले तेलुगू अभिनेता एवं फिल्म समीक्षक काथी महेश के हैदराबाद में घुसने पर छह माह की रोक लगा दी गई है. पिछले महीने कुछ हिंदू संगठनों ने महेश पर भगवान राम और सीता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. फिल्मकार ने यह टिप्पणी एक स्थानीय चैनल पर चर्चा के दौरान की थी.

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर महेश के खिलाफ भादंवि की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था और दो जुलाई को उनसे पूछताछ भी की गई थी.

पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) एम महेंद्र रेड्डी ने कहा , ‘ तेलंगाना असामाजिक एवं खतरनाक गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत काथी महेश के छह माह तक हैदराबाद में रहने पर रोक लगा दी गई है.’

डीजीपी ने कहा , ‘उन्होंने कई मौकों पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की है जिससे ‘ एक बड़े वर्ग के लोगों की भावनाएं आहत हुईं और जनजीवन भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया.’ उन्होंने बताया कि महेश को हैदराबाद से ले जाकर उनके पैतृक स्थान आंध्र प्रदेश के चित्तूर छोड़ दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें