मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी की दुनिया में अमूमन यह देखने को मिलता है कि एक साथ काम करने वाले कलाकार रियल लाइफ में भी एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में होते हैं. इस कड़ी में अब एक और नया नाम जुड़ गया है. ‘जी हां’ खबरों की मानें तो टीवी की दुनिया के फेमस अभिनेता हर्षद अरोड़ा रियल लाइफ में अपनी ऑनस्क्रीन मां को डेट करने में व्यस्त हैं. यहां चर्चा कर दें कि हर्षद और अपर्णा कुमार इस समय सीरियल ‘मायावी मेलिंग’ में साथ काम कर रहे हैं.
इस सीरियल में अपर्णा हर्षद की मां के किरदार में नजर आ रहीं हैं.
‘मणिकर्णिका’ में कंगना की दिखेगी तलवारबाजी और…
सूत्रों की मानें तो, अपर्णा और हर्षद इनदिनों हमेशा एक दूसरे के साथ देखे जाते हैं. दोनों शूटिंग पर भी साथ आते हैं और शूटिंग खत्म होते ही वैनिटी वैन में भी साथ ही जाते हैं. इसके अलावा जब वे शूटिंग पर नहीं होते हैं तब भी साथ में ही समय बिताते हैं.
एक साक्षात्कार में अपर्णा ने कहा था कि दोनों दिल्ली से ही हैं इसलिए एक दूसरे के ज्यादा नजदीक हैं. शूटिंग के दौरान शुरुआत के दो महीने दोनों के सीन भी साथ में थे, इसलिए उनमें और नजदीकी बढ गयी. अपर्णा को हिन्दी बोलने में भी काफी दिक्कत आती थी जिसमें हर्षद ने उनकी काफी मदद की थी.
बलात्कार के आरोप के बाद रद्द हुई मिथुन के बेटे की शादी लेकिन…
हालांकि फ्यूचर को लेकर अपर्णा ने साक्षात्कार में कोई ठोस जवाब नहीं दिया.