लॉस एंजेलिस : अमेरिकी रैपर और गीतकार केंड्रिक लैमर को एल्बम ‘डैम’ के लिए पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को पुरस्कार समारोह के दौरान लैमर की एल्बम ने यह पुरस्कार जीता. आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार किसी रैप कलाकार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है.
पहली बार गैर शास्त्रीय और जैज से इतर रैप क्षेत्र में किसी कलाकार ने यह पुरस्कार अपने नाम किया है. ‘डैम’ लैमर की चौथी स्टूडियो एल्मब है, जो अप्रैल 2017 में रिलीज हुई थी. लैमर (30) ने इस अल्बम के लिए जनवरी में पांच ग्रैमी पुरस्कार जीते थे.