‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेट बंदिगी कालरा इनदिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. अपने परिवार के एक सदस्य के चले जाने से बंदिगी सदमे में हैं. बंदिगी कालरा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उनके 18 वर्षीय भाई की कैंसर से मौत हो गई है. चचेरे भाई की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.
बंदिगी कालरा ने अपना दर्द बयान करते हुए बताया कि एक हफ्ते पहले ही उनके कजिन के फेफड़े में कैंसर होने का पता चला था. वह इसके लास्ट स्टेज पर था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,’ 18 साल के अपने कजिन ब्रदर को दो दिन पहले ही खो चुकी हूं.’
बंदिगी ने लिखा,’ एक हफ्ते पहले उसे लंग कैंसर होने का पता चला. वो बिल्कुल ठीक था लेकिन फिर भी हम उसे बचा नहीं पाये. मैं सदमे में हूं और लगता है हमेशा सदमे में रहूंगी. जिंदगी के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है. कभी भी कुछ भी हो सकता है.’
उन्होंने आगे लिखा,’ हमें जिंदगी में सबकुछ मिल जाये तो भी हम इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते. हमें मालूम भी नहीं हो पाता कि अपनों के साथ हम कितना कम समय बिताते हैं. इस घटना ने मुझे एक बहुत बड़ी सीख दी है. आज से मैं अपने करीबियों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताऊंगी. आप नहीं जानते कल क्या हो.’
बता दें कि पिछले दिनों बंदिगी कालरा, पुनीश शर्मा के साथ अपनी एक फोटो को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. इस तसवीर में उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पोज को कॉपी करते नजर आये थे. लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में पुनीश ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.