चर्चित टीवी शो ‘ये आशिकी’ में पंक्ति और अहान का आनस्क्रीन रोमांस का चर्चा का विषय बना हुआ है. लीड एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी और रित्विक अरोड़ा के किसिंग सीन को लेकर हंगामा बरपा है. पहले तो इस सीन पर आपत्ति जताते हुए जन्नत की मां ने सेट पर हंगामा किया, फिर जन्नत को शो से निकाले जाने की खबरें आईं. अब इस पूरी विवाद पर जन्नत के पिता का बयान सामने आया है.
पिंकविला से बात करते हुए जन्नत के पिता ने कहा,’ फिलहाल जन्नत शूटिंग कर रही हैं. हमारी प्रोडक्शन टीम के साथ एक मीटिंग होनी थी. लेकिन इससे पहले लीड रोल के लिए किसी और का ऑडिशन लेना शुरू कर दिया. कोई बात नहीं उन्हें ऑडिशन लेने दीजिये.’
यहां भी पढ़ें : 16 साल की इस एक्ट्रेस को करना था किसिंग सीन, मां ने किया हंगामा
उन्होंने आगे कहा,’ मेरी बेटी एक अच्छी एक्ट्रेस हैं. जब हमने शो साइन किया था तब ही ये फैसला कर चुके थे कि जन्नत को स्क्रीन पर क्या करना है और क्या नहीं. हम चाहते हैं कि वो अच्छा काम कर शानदार एक्टर बनकर उभरे , न कि एडल्ट सीन करके और किसिंग सीन करके. इस बात को लेकर हमने मेकर्स के साथ एग्रीमेंट साइन किया था.’
जन्नत के पिता ने कहा कि, मेकर्स ने शर्ते तोड़ी फिर भी हमने उनका सहयोग किया. लेकिन उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है. मेरी बेटी के फैंस लिस्ट में टीनएजर्स और बच्चे भी शामिल है. ऐसे में हम नहीं चाहते कि कोई गलत संदेश जाये.’
यहां भी पढ़ें : इस अभिनेत्री ने ऑनस्क्रीन KISS करने से किया मना, हो सकती हैं रिप्लेस!
उन्होंने आगे कहा,’ मेरी बेटी अभी नाबालिग है. इस उम्र में मैं अपनी बेटी को एडल्ट सीन करने की इजाजत नहीं दे सकता. वह सिर्फ 18 साल की है. एक बार वे बड़ी हो जायेगा फिर अपने फैसले खुद ले सकती है. यह शो परिवारवाले देखते हैं. अगर मेकर्स इसे एडल्ट सीन बनाना चाहते हैं तो हमें यह स्वीकार नहीं है.’
स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, इस सिलसिले में शो के निर्माताओं ने कछ टीवी अभिनेत्रियों से संपर्क किया है. इनमें हेली शाह, पूजा बनर्जी, और तान्या शर्मा शामिल है. हालांकि अभी किसी भी अभिनेत्री ने इस शो में आने के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.