30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पढ़ाई पर अधिक ध्यान देंगे फैसल

नयी दिल्ली: ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले टेलीविजन अभिनेता फैसल खान का कहना है कि अब वह पढाई पर अधिक ध्यान देंगे क्योंकि अगले साल उन्हें दसवीं की परीक्षा देनी है.बहरहाल, ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2’ के विजेता, फैसल ज्यादा घबराए हुए नहीं दिखते. फैसल ने कहा, ‘‘अब तक […]

नयी दिल्ली: ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले टेलीविजन अभिनेता फैसल खान का कहना है कि अब वह पढाई पर अधिक ध्यान देंगे क्योंकि अगले साल उन्हें दसवीं की परीक्षा देनी है.बहरहाल, ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2’ के विजेता, फैसल ज्यादा घबराए हुए नहीं दिखते.

फैसल ने कहा, ‘‘अब तक मैंने पढाई और अपने काम के बीच अच्छा संतुलन बनाया है. जाहिर है, यहां तक मेरे स्कूल का अच्छा समर्थन मिला है. मुझे दसवीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.’’ फैसल (16) एक डांसर बनना चाहते हैं. उन्हें ऐतिहासिक धारावाहिक में खतरनाक करतब करते देखा गया था. उन्होंने कहा कि वह लडाई के दृश्यों का आनंद लेते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘कहानी राजपूत युग पर आधारित थी इसलिए लडाई के दृश्य जरुरी थे. ये दृश्य रोमांचकारी होते हैं क्योंकि आपके पास बहुत कुछ करने को रहता है. प्रशिक्षक मुङो दृश्यों के लिए दिन और रात प्रशिक्षिण देते थे और मेरे लिए सबसे अच्छी बात घोडे की सवारी थी. मैं इसे बहुत पसंद करता हूं.’’ सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ ने फैसल को मशहूर बना दिया. इस धारावाहिक ने हाल ही में 200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं.

अब तक के अनुभव के बारे में पूछने पर अभिनेता ने कहा, ‘‘अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. मैने बहुत कुछ सीखा और अधिक सीखने की उम्मीद करता हूं लेकिन मेरी प्राथमिकता डांस है और मै एक डांसर बनना चाहता हूं.’’ अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म में अभिनय करना चाहते हैं लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें