सब टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ को लेकर खबरें थी कि शो में दयाबेन का किरदार निभानेवाली दिशा वकानी जल्द ही शो छोड़नेवाली हैं. कहा जा रहा था कि दिशा अब अपना पूरा समय अपनी बेटी और परिवार को देना चाहती हैं. इसी पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को बयान सामने आया है.
उनका कहना है कि दिशा की बेटी अभी बहुत छोटी है. अभी उसके परिवार को दिशा की जरुरत है. लेकिन अभी हमने दिशा से उनकी वापसी को लेकर कोई बात नहीं की है. दिशा की ओर से भी शो को छोड़ने को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. ऐसे में हमलोग यह नहीं कह सकते कि दिशा ने शो छोड़ दिया है.
दिशा वकानी के प्रेंग्नेसी के दौरान भी ऐसी खबरें थी कि वो शो छोड़ सकती हैं. मैटरनिटी लीव की वजह से वे पिछले कई महीने से शो से गायब हैं. उन्होंने पिछले साल सितंबर के महीने में शो के लिए आखिरी शूट किया था. खबरों तो ऐसी भी थी कि शो के लिए ‘तारक मेहता’ के मेकर्स नये चेहरे की तलाश कर रहे हैं.
बता दें कि दिशा वकानी की शादी साल 2015 में चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की थी. उन्होंने पिछले साल नवंबर में एक बेटी को जन्म दिया था.
गौरतलब है कि दिशा इस सुपरहिट शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन के किरदार में नजर आ रही हैं. दिशा ने अपने अनोखे अंदाज की वजह से शो में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. शो में उनकी डायलॉग डिलीवरी का भी अंदाज काफी निराला है.
बता दें कि दिशा इस शो के अलावा ‘जोधा अकबर’, ‘देवदास’, ‘लव स्टोरी 2050’ और ‘मंगल पांडेय: द राइजिंग’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.