टेलीविजन के चर्चित शो ‘‘बड़े अच्छे लगते हैं’’ ने अपने दो वर्ष पूरे कर लिये हैं और इसके प्रमुख सितारे राम कपूर ने प्रशंसकों को अभी तक दिये गये समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है.
राम ने ट्विटर पर कहा, ‘‘दो साल पहले ठीक इसी दिन बड़े अच्छे लगते हैं, शुरु हुआ था. मुङो विश्वास नहीं होता कि समय इतनी जल्दी कैसे निकल गया. हमारी यात्रा में दिये गये प्रेम और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद. हैपी सेकेंड बर्थडे.’’ इस शो का निर्माण एकता कपूर ने किया है और इस साल अप्रैल में शो की 400 कड़ियां पूरी हुई हैं.