हॉलीवुड एक्शन स्टार एर्नोल्ड श्वाज्रेंगर 70 के दशक में कैलिफोर्निया के वेनिस बीच स्थित एक जिम पर आधारित नई टीवी श्रृंखला ‘पंप’ में नजर आएंगे.
हॉलीवुड रिपोर्टर ने कहा कि 65 वर्षीय पूर्व राजनीतिज्ञ ने टीवी श्रृंखला के अधिकार यूएस केबल नेटवर्क शोटाइम को बेच दिए हैं. अभी इस श्रृंखला का पायलट एपिसोड बनाया जा रहा है. यदि यह श्रृंखला आगे बढ़ती है तो श्वाज्रेंगर इस कार्यक्रम में दोबारा काम करने वाले कलाकार होंगे.