बिग बॉस 11 का फिनाले वीक चल रहा है. घर में फिलहाल पांच सदस्य शिल्पा शिंदे, हीना खान, विकास गुप्ता, आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा मौजूद हैं. सूत्रों की मानें तो सबसे कम वोट मिलने के चलते आकाश ददलानी मिड वीक में ही शो से बाहर हो जायेंगे.
बिग बॉस ने घरवालो से कहा था,’ चूंकि ये फिनाले वीक चल रहा है और फिनाले में सिर्फ 4 लोगों की ही इंट्री होगी. ऐसे में किसी एक सदस्य को फिनाले से पहले घर से बाहर जाना होगा.’ हालांकि आकाश ने शुरू से ही घरवालों को एंटरटेन किया और फैंस ने भी उन्हें पसंद किया है लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से वे अपनी हरकतों के कारण फैंस को नहीं लुभा पा रहे हैं.
उनके घर से बाहर होने की सबसे बड़ी वजह शिल्पा शिंदे के साथ उनके झगड़े को माना जा रहा है. दरअसल शुरुआती दिनों में शिल्पा और आकाश के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. आकाश ने उन्हें मां का दर्जा दिया था, लेकिन जैसे की शिल्पा की दोस्ती विकास गुप्ता से हुई, वे उनके खिलाफ होते दिखे. आकाश इस बात से खफा होते दिखे कि शिल्पा सिर्फ कैमरे के लिए ऐसा कर रही थी. शिल्पा, आकाश पर उस समय भी भड़क गये थे जब उन्होंने जबरदस्ती उन्हें किस किया था और गले लगाया था. शिल्पा कहती दिखीं थी कि आकाश उन्हें गलत तरीके से छू रहे हैं.
आकाश अक्सर घर में अपशब्दों का इस्तेमाल करते दिखे हैं. हालांकि उन्होंने टास्क में खुलकर खेला है और फैंस का दिल भी जीता है. इसके बावजूद वो टास्क के दौरान बेहद उग्र दिखते हैं और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं. कई बाद उन्होंने फीमेल कंटस्टेंट के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है. पिछली बार भी वे जब नॉमिनेट हुए थे तो काफी कम वोटों से बचने में कामयाब हुए थे. कालकोठरी की सजा के दौरान भी उन्होंने विकास को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ा था.
शो के होस्ट सलमान खान की बातें उनके फैंस लिए काफी मायने रखती हैं. कई बार वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान, आकाश को फटकारते नजर आये है. आकाश की वजह से सलमान एकबार सुल्तानी अखाड़ा भी छोड़ कर जा चुके है. हालांकि बाद में आकाश ने सलमान से माफी मांगी थी.