नयी दिल्ली:बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन एक बार फिर से रियलिटी शो को होस्ट करने जा रही हैं. सनी लियोन ने अभी हाल ही में एमटीवी पर रियलिटी शो हांटेड वीकेंड होस्ट किया था. सनी अब एमटीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 7 को भी होस्ट करने जा रही हैं.
इस शो में सनी शर्लिन चोपड़ा की जगह लेंगी. सनी लियोन ने कहा कि अभी हाल ही में मैंने एमटीवी के लिए एक शो में काम किया था और ऐसे रचनात्मक लोगों के समूह के साथ काम कर मुङो बेहद अच्छा लगा. जब एमटीवी स्प्लिट्सविला को होस्ट करने का प्रस्ताव मुङो मिला तो मैंने तुरंत हां कर दी.
चर्चा है कि स्प्लिट्सविला सीजन 7 में युवा लड़के-लड़कियों के बीच राजा और रानी का ताज जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा होगी जिसमें कई रोमांचक और खतरनाक पड़ाव भी होंगे. शो की प्रोडक्शन टीम इन दिनों शूटिंग के लिए लोकेशन फाइनल करने में जुटी है. यह शो साल के अंत तक प्रसारित हो सकता है.