मुंबई : रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से चर्चा में आयीं अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी जल्दी ही एक कॉमेडी शो में जज के रुप में नजर आएंगी. बिग बॉस में अरमान कोहली के साथ विवादित मित्रता के कारण 36 वर्षीय तनीषा खूब चर्चा में रही थीं और शो में दूसरे स्थान पर रही थीं. अब वह टीवी स्टार मंदिरा बेदी के साथ कॉमेडी शो ‘गैंग्स ऑफ हसीपुर’ जज के रुप में नजर आएंगी.
इस शो को छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री रागिनी खन्ना होस्ट करेंगी. जी टीवी पर अप्रैल अंत से प्रसारित होने वाले इस शो में भारती सिंह, सुरेश मेनन और राजू श्रीवास्तव भी नजर आएंगे.