Advertisement
”द वॉयस इंडिया” सीजन 2 के मोस्ट स्टाइलिस्ट सिंगर दानिश का डेब्यू एलबम लांच
‘द वॉयस इंडिया’ सीजन 2 के स्टार और मोस्ट स्टाइलिस्ट सिंगर अवार्ड विनर मोहम्मद दानिश का एलबम ‘वी इंडियंस’ का ऑफिसियल पोस्टर लांच हुआ. एलबम के गीत को मोहम्मद दानिश ने ही कंपोज किया है. दानिश बताते हैं ये पूरी तरह पेट्रियटिक गीत हैं, जो सारे जहां से अच्छा और वंदे मातरम्, दोनों देशभक्ति गीतों […]
‘द वॉयस इंडिया’ सीजन 2 के स्टार और मोस्ट स्टाइलिस्ट सिंगर अवार्ड विनर मोहम्मद दानिश का एलबम ‘वी इंडियंस’ का ऑफिसियल पोस्टर लांच हुआ. एलबम के गीत को मोहम्मद दानिश ने ही कंपोज किया है.
दानिश बताते हैं ये पूरी तरह पेट्रियटिक गीत हैं, जो सारे जहां से अच्छा और वंदे मातरम्, दोनों देशभक्ति गीतों का फ्यूजन बनाकर पेश किया है. एलबम के निर्देशक हैं गीतकार एएम तुराज़, जिन्होंने फिल्म गुजारिश, बाजीराव मस्तानी और पद्मावती के गीत लिखे हैं. दानिश ने चार वर्ष की आयु से ही क्लासिकल म्यूजिक सीखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement