साल 2012 में सिगिंग रियेलिटी शो ‘सारेगामापा’ में कंटेस्टेंट रह चुके पाकिस्तानी सिंगी जयन अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जयन अपने दोस्त से मिलने शेखुपरा गये थे. वहीं उनकी लाश बाथरूम में मिली. जयन के दोस्त का कहना है कि जयन बेहोशी की हालत में उसके बाथरूम में पाया गया. डॉक्टर के पास लेकर जाने का पता चला के उसकी मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि जयन की अभी तक शादी नहीं हुई थी और उसका न कोई अफेयर था और न ही पैसों को लेकर कोई परेशानी थी. जया ने फ्रेंड ने उनके भाई को बताया कि वह उन्हें बेहोशी की हालत में बाथरूम में मिला.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जयन अली अपने घर से लाहौर से गुरुवार को रात में अपने दोस्त के घर शेखपुरा रवाना हुए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक जयन के भाई ने बताया कि वह हमें बताकर गया था कि वो अपने दोस्त से मिलने जा रहा है और कुछ दिनों बाद वापस आयेगा, लेकिन सुबह उसके मौत की खबर मिली. बताया जा रहा है कि जयन का एक नया गाना रिलीज होनेवाला था जिसके लिए वह काफी खुश था. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है मौत का कारण ब्रेन हेमरेज भी हो सकता है.
जयन की फैमिली मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जयन के दोस्त का कहना है कि जयन बेहोशी की हालत में उसके बाथरूम में पाया गया. डॉक्टर के पास ले जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. बता दें कि जयन को सा रे गा मा पा से खूब प्रसिद्धि मिली थी और भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के दर्शकों ने खूब दिया था. जयन इस शो में जीत तो नहीं पा सके थे लेकिन कई संगीत दिग्गजों ने उन्हें ढेरों शुभकामनायें दी थी और उन्हें पाकिस्तानी संगीत के भविष्य के रूप में सम्मानित भी किया गया था.