मुंबई:अभिनेत्री परिधि शर्मा ने टीवी सीरियल जोधा-अकबर को अलविदा कह दिया है. खबरों की माने तो परिधि ने सीरियल के निर्देशक संतराम वर्मा पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सीरियल छोड़ने का ऐलान किया. जोधा-अकबर शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा है.
पहले से ही मुश्किलों में घिरे इस सीरियल की मुख्य अभिनेत्री परिधि के सीरियल छोड़ देने से इस सीरियल के बंद हो जाने का खतरा मंडरा रहा है. बालाजी टेलीफिल्मस के सूत्रों ने बताया है कि अपने साथ हुए दुर्व्यवहार से सीरियल में जोधाबाई की भूमिका निभा रही अभिनेत्री परिधि बेहद हताश हैं. अपने साथ हुई इस घिनौने हरकत से आहत होकर परिधि अब ये शो छोड़ रही हैं.