नयी दिल्ली:खबर है कि टीवी अभिनेता मनीष पॉल ने सुनील ग्रोवर का शो मैड इन इंडिया छोड़ दिया है. मनीष पॉल ने इस शो के लिए सिर्फ 26 एपिसोड का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जो कि अब खत्म हो रहा है. 31 मार्च को मनीष का सेट पर आखिरी दिन हो सकता है. इस बीच इस शो की टीआरपी भी कम होती जा रही है. ऐसी रिपोर्ट्स भी आ चुकी हैं जिनमें कहा जा रहा है कि सुनील ग्रोवर का यह शो जल्द ही बंद होने वाला है.
यानी हम कह सकते हैं कि सुनील ग्रोवर का समय अच्छा नहीं चल रहा है. कम टीआरपी होने के बारे में सुनील का कहना है कि उन्हें इसकी ज्यादा परवाह नहीं है. सुनील का कहना है, मैं एक अभिनेता हूं, मेरा काम परफार्म करना है इसलिए मैं टीवी रिपोर्ट्स और टीआरपी पर ध्यान नहीं देकता. मैं अपना सौ प्रतिशत इस शो को दे रहा हूं. मैं बहुत ही सकारात्मक सोच रखता हूं और शो चल रहा है. मैं बहुत ही विश्वास के साथ कह सकता हूं कि शो अच्छा चल रहा है और अब यह पहले और और भी अच्छा करेगा. हम स्टेप दर स्टेप आगे बढ़ रहे हैं.