34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

TDF एसएससी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, www.tribaldesignforum.com पर करें अप्लाई

आदिवासी समुदाय के एसएससी अभ्यर्थी के लिए बहुत ही बेहतर मौका है. TDF एसएससी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया www.tribaldesignforum.com पर शुरू हो चुकी है. 30 अप्रैल 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.

Scholarship For SSC Candidates: आदिवासी समुदाय के एसएससी अभ्यर्थी जो SSS एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके पास स्कॉलरशिप पाने का बेहतरीन अवसर है. TDF एसएससी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया www.tribaldesignforum.com पर शुरू हो चुकी है. 30 अप्रैल 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है. हर साल लगभग 30 लाख उम्मीदवार SSC CGL आवेदन पत्र भरते हैं और लगभग 15 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होते हैं. SSC CGL 2022 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों कह संख्या 33,55,194.

SSC में विभिन्न विषयों के क्वेश्चन होते हैं शामिल

SSC द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय(CGL) परीक्षा एक ऐसा कंपीटिटिव एग्जाम है, इसमें विभिन्न सब्जेक्ट के क्वेश्चन के माध्यम से अभ्यर्थियों के ज्ञान कौशल को तर्कशक्ति (reasoning), संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude), सामान्य अध्ययन (General Awareness ) के आधार पर परखा जाता है. कोई भी कैंडिडेट तैयारी की सही रणनीति, अभ्यास और सटीक पाठ्य सामग्री के साथ हर अभ्यर्थी आसानी के साथ इस परीक्षा में सफल हो सकता है.

SSC अभ्यर्थियों की चुनाैतियों को कम करने की कोशिश

इस कठिन प्रतियोगी परीक्षा में हर साल लाखों SSC अभ्यर्थी भी सम्मिलित होते हैं कि लेकिन कई बार उनके लिए तैयारी का दौर काफी चुनौती भरा होता है उनके लिए परीक्षा सम्बन्धी पाठ्य सामग्री तक खरीदना भी संभव नहीं हो पाता. ऐसे कैंडिडेट्स के लिए Tribal Design Forum और 1EQ Edutech गुणवत्तापूर्ण और बेहतर तरीके से डिजाइन की गई पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा रहा है जो उनकी तैयारी को बेहतर और आसान बनाने के साथ उन पर तैयारी के आर्थिक बोझ को भी कम करता है.

SSC अभ्यर्थियों के लिए 1000 स्कॉलरशिप

इसी क्रम में Tribal Design Forum और 1EQ Edutech भारत में सभी आदिवासी समुदायों के SSC अभ्यर्थियों को 1000 स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए एक साथ आए हैं, जिसका उद्देश्य परीक्षाओं की तैयारी में एसएससी कैंडिडे्स को सहायता प्रदान करना है.

Tribal Design Forum और 1EQ एडु टेक क्या है

Tribal Design Forum भारत के विभिन्न विषयों के डिजाइनरों और क्रिएटिव पेशेवरों का एकमात्र समूह है जो आदिवासी समुदायों के लिए प्रभावी समाधान को समक्ष लाने में डिजाइन को बतौर एक कार्यप्रणाली एवं माध्यम के रूप में विकसित करना चाहते हैं.

1EQ एडु टेक SSC प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित एक उत्कृष्ट पाठ्य सामग्री प्रदाता है जो इस कठिन प्रतिस्पर्धा में अभ्यर्थियों की तैयारी को सफल बनाने के लिए उनके अनुरूप और अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्तापूर्ण पाठ्यसामग्री के माध्यम से सुगमता प्रदान करता है.

मोबाइल ऐप ऑडियो सुनने , प्रिंट करने और पिछले साल के प्रश्नों का अभ्यास करने में सुविधा प्रदान करेगा

1EQ Edutech जल्द ही 1PYQ नामक एक इनोवेटिव मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है जो अभ्यर्थियों को किफायती रूप से ऑडियो सुनने , प्रिंट करने और पिछले साल के प्रश्नों का अभ्यास करने में सुविधा प्रदान करेगा. 1PYQ ऐप की अनूठी विशेषताओं में से एक है ऑडियो बुक जो की हिंदी एवं अंग्रेजी में काफी सुविधापूर्वक तरीके से उपलब्ध है .

मल्टीमीडिया एसएससी एग्जाम किट

1000 TDF एसएससी छात्रवृतियां, अभ्यर्थियों को आवश्यकता के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही हैं जिसमे आने वाली एसएससी परीक्षा के तैयारी के लिए मल्टीमीडिया एसएससी एग्जाम किट शामिल है. आदिवासी समुदाय के एसएससी अभ्यर्थी TDF एसएससी छात्रवृत्ति के लिए 31 मार्च से 30 अप्रैल 2023 तक www.tribaldesignforum.com पर आवेदन कर सकते हैं. TDF एसएससी छात्रवृत्ति से संबंधित सभी जानकारियां हिंदी और अंग्रेजी में www.tribaldesignforum.com पर उपलब्ध हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें