General Knowledge: आज के समय में ऐसा कोई शहर या गांव नहीं होगा जहां अस्पताल की व्यवस्था न हो. यहां तक कि अब गांवों में भी अस्पताल होते हैं लेकिन अगर हमें यह सुनने को मिले कि कोई ऐसी जगह है जहां अस्पताल नहीं है तो यह वाकई आश्चर्यजनक होगा. हम बात कर रहे हैं एक छोटे देश वेटिकन सिटी (Vatican City) की. यह न केवल दुनिया का सबसे छोटा देश है बल्कि यहां कोई अस्पताल भी नहीं है. यही नहीं यह रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के सभी गुरुओं का निवास स्थल भी है. आइए इस लेख में (General Knowledge) में इस देश के बारे में विस्तार से जानें.
सबसे छोटा रेलवे स्टेशन (Vatican City)
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस देश में दुनिया का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन में दो ट्रैक हैं, जिनमें प्रत्येक की लंबाई 300 मीटर है. इस रेलवे स्टेशन का नाम ‘सिट्टा वेटिकनो’ है, जिसका निर्माण पोप पायस XI के शासनकाल में किया गया था. यह स्टेशन मुख्य रूप से माल परिवहन के लिए उपयोग में लाया जाता था. यही नहीं, इस देश में नियमित रूप से रेलगाड़ियाँ नहीं चलती हैं.
कैसे चलती है स्वास्थ्य व्यवस्था? (Vatican City)
वेटिकन सिटी के गठन के बाद से यहां कोई भी अस्पताल नहीं बनाया गया है. कई बार इसे बनाने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार इसे अस्वीकार कर दिया गया. यदि यहां कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार पड़ता है या किसी महिला की तबियत गड़बड़ होती है तो उसे इलाज के लिए रोम के अस्पतालों में भेज दिया जाता है. वेटिकन सिटी में कोई प्रसव कक्ष नहीं है और इसलिए यहां कोई महिला बच्चे को जन्म नहीं दे सकती. पिछले 96 वर्षों में इस देश में किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है.
बस इतने ही लोग निवास करते हैं (Vatican City)
इस देश में केवल 800 से 900 लोग रहते हैं, जिनमें रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के वरिष्ठ पादरी भी शामिल हैं. अन्य देशों की तुलना में यहां अपराध दर बहुत कम है. हालांकि पर्यटकों की अधिक संख्या के कारण कभी-कभी छोटे-मोटे अपराधों की घटनाएं सामने आती हैं.
रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के गुरु का निवास
इस देश में रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु का निवास स्थल है. दुनिया भर के सभी कैथोलिक चर्च और कैथोलिक ईसाई इसे अपनी जड़ मानते हैं. यही नहीं वेटिकन सिटी कैथोलिक चर्च, उसके पादरियों और दुनिया भर के प्रमुख धार्मिक नेताओं के प्रशासन को नियंत्रित करता है.
यह भी पढ़ें- GK in Hindi 2025: छात्रों के लिए करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न-उत्तर