Best BTech College: अगर आप झारखंड से हैं और अपना करियर इंजीनियरिंग में बनाना चाहते हैं, लेकिन इस बात को लेकर परेशान हैं कि झारखंड के किस कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री लें, तो चिंता न करें. हम आपके लिए झारखंड के टॉप 3 इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची लाए हैं, जहां पढ़ाई करके आप न सिर्फ अपना करियर बेहतर बना सकते हैं, बल्कि भविष्य में अच्छी प्लेसमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि 12वीं के बाद जो भी छात्र इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे इस कॉलेज की लिस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
ये रही झारखंड की टॉप 3 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट
झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होते ही कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में यहां देखिए झारखंड की टॉप 3 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट जहां से शिक्षा प्राप्त कर आप अपना करियर शानदार बना सकते हैं.
IIIT Ranchi : आईआईआईटी रांची
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) रांची की स्थापना 2016 में हुई थी. यह संस्थान इंजीनियरिंग के साथ-साथ अन्य कोर्स में भी शिक्षा प्रदान करता है, जिनमें यूजी, पीजी और पीएचडी कार्यक्रम शामिल हैं. इसके अलावा, यह कॉलेज छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ होस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराता है. यदि आप इस कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो यहां आप कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं. यही नहीं, IIIT रांची आपको शानदार प्लेसमेंट भी प्रदान करता है, जिससे आप बेहतर नौकरी और आकर्षक सैलरी हासिल कर सकते हैं. इंजीनियरिंग में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को पहले जेईई मेन परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके बाद, अच्छी रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को IIIT रांची में सीट पाने के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य होगा.
NIT Jamshedpur: एनआईटी जमशेदपुर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जमशेदपुर की स्थापना 1960 में हुई थी. NIT जमशेदपुर को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा प्राप्त है. यहां 11 विभाग हैं, जो इंजीनियरिंग, विज्ञान और विभिन्न यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्स की पेशकश करते हैं. इस संस्थान में सिविल, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग आदि सहित विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों की पढ़ाई कराई जाती है. यहां छात्रों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बेहतरीन प्लेसमेंट भी मिलता है. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन जेईई मेन स्कोर के आधार पर किया जाता है.
IIT Dhanbad: आईआईटी धनबाद
इंडियन इंटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) धनबाद की स्थापना 1926 में हुई थी. पहले इसे इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स (ISM) के नाम से जाना जाता था, जिसे बाद में आईआईटी का दर्जा दिया गया. यह संस्थान झारखंड में स्थित है और इंजीनियरिंग के साथ-साथ यूजी, पीजी, पीएचडी आदि कोर्स की पढ़ाई कराता है.संस्थान में 18 विभागों के अंतर्गत बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमबीए आदि पाठ्यक्रम संचालित होते हैं.
यहां विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिए अलग-अलग परीक्षाएं निर्धारित की गई हैं. यदि आप इंजीनियरिंग में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो इसके लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड परीक्षा में अच्छा रैंक प्राप्त करना होगा, तभी प्रवेश सुनिश्चित हो सकता है.आईआईटी धनबाद में 66 लाख रुपए सालाना का हाईएस्ट प्लेसमेंट ऑफर आया है. माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अधिक 16 जॉब ऑफर दिए हैं.
Also read :Best BTech College: बीटेक कंप्यूटर साइंस के लिए बिहार के टॉप 5 कॉलेज, प्लेसमेंट लाखों में