29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

RRC Group D Exam Updates: ऐसे होगा रेलवे ग्रुप डी का एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानिए कब से शुरू होंगे एक्जाम

RRC Group D Exam, RRC Group D Exam Pattern, RRB Group D 2021 Cut Off, RRC Group D Physical Efficiency Test 2021, RRC Group D PET Exam 2021: RRB NTPC परीक्षा चल रही है. एनटीपीसी की परीक्षा खत्म होने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए पहले स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित करेगा. बता दें कि ग्रुप-D के लिए कुल 1,03,769 पदों पर भर्तियां होनी हैं. ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर चयन के लिए पहली स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं, दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. जो उम्मीदवार पहले स्टेज की परीक्षा को पास करेंगे सिर्फ उन्हें ही दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेने को मिलेगा. रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट देखें यहां

लाइव अपडेट

बड़े पैमाने पर होने वाली है नियुक्ति

बता दें कि ग्रुप-D के लिए कुल 1,03,769 पदों पर भर्तियां होनी हैं. जिसके लिए 2.5 करोड़ आवेदन किए गए हैं. इस बार काफी बड़े पैमाने पर भर्तियां हो रही हैं.

वेतनमान

RRB ग्रुप-D के कर्मचारियों को शुरुआत में वेतन 18,000 बेसिक पे मिलता है. जो 7 वें वेतन आयोग के लेवल-1 के अन्तर्गत आता है. इसलिए सभी पोस्ट पर समान सैलरी होती है। वहीं भत्तों का आबंटन पोस्ट के स्थान के आधार पर होता है.

पीबी-1 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 15600-60600 की सैलरी मिलेगी

पीबी-2 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 29900-104400 की सैलरी मिलेगी

पीबी-3 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 46800-117300 की सैलरी मिलेगी

पीबी-5 के तहत चयनित उम्मीदवारों प्रति महीने 112200-201000 की सैलरी मिलेगी

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

अनुरूपता (Analogies), वर्णानुक्रमनुसार और संख्या श्रंखला ( Alphabetical and Number Series), कोडिंग व डिकोडिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशन, रिलेशनशिप, सिलोजिज्म, जंबलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफिशिएंसी, समानताएं व अंतर, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, दिशाएं, कथन- तर्क व धारणाएं आदि.

RRB Group D Exam: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न यहां देखें:

RRB Group d exam pattern

1-आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 90 मिनट के लिए आयोजित होगी.

2-आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे.

3-आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम में गणित सेक्शन से कुल 25 सवाल, जबकि सामान्य बुद्धि और 4-तर्क से 30 सवाल, सामान्य ज्ञान से 25 सवाल, सामान्य जागरूगता और करेंट अफेयर्स से कुल 20 सवाल पूछे जाएंगे.

5-एक प्रश्न सवाल के 1 नंबर का होगा. किसी भी प्रश्न का गलत जवाब देने पर सही जवाब में से 1/3 अंक काट लिया जाएगा.

RRC Group D PET Exam 2021: 'रेलवे ग्रुप डी' भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा में करनी होगी इतनी मेहनत

पुरुष

शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) में पास होने के लिए पुरुषों को 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. इतना ही नहीं उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी.

महिला

महिला उम्मीदवारों को परीक्षा में 20 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी.

आरआरबी एनटीपीसी चरण 4 एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के चरण:

चरण 1: आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो कहता है कि NTP आरआरबी एनटीपीसी चरण 4 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

चरण 3: आपको लॉगिन करने की आवश्यकता है। अपनी जन्मतिथि और पंजीकरण संख्या दर्ज करें

चरण 4: आपको आरआरबी एनटीपीसी चरण 4 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा

चरण 5: अपना आरआरबी एनटीपीसी चरण 4 प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

Group D : भत्ते व अन्य लाभ

ग्रुप डी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के साथ-साथ निम्नलिखित भत्तों का लाभ भी मिलता है:

1. महंगाई भत्ता

2. दैनिक भत्ता, 8 किलोमीटर से ज्यादा पर माइलेज भत्ता

3. परिवहन भत्ता

4. मकान किराया भत्ता

5. अवकाश के मामले में मुआवजा

6. नाइट ड्यूटी के लिए भत्ता

7. निर्धारित वाहन भत्ता

8. ओवरटाइम भत्ता

Group D : विषय प्रश्नों की संख्या

  • मैथ्स 25

  • रीजनिंग 30

  • जनरल साइंस 25

  • जनरल अवेयरनेस 20

कैंडिडेट्स को मिलेंगे ये भत्ते

गौरतलब है कि चयनित कैंडिडेट्स को विभिन्न भत्ते भी दिए जाएंगे. इसमें महंगाई भत्ता, दैनिक भत्ता (8 किलोमीटर से ज्यादा पर माइलेज भत्ता), परिवहन भत्ता (TPA), मकान किराया भत्ता, छुट्टी के मामले में मुआवजा, नाइट ड्यूटी के लिए भत्ता, निर्धारित वाहन भत्ता और ओवरटाइम भत्ता शामिल है.

RRB Group D Exam: ऐसे होगा सिलेक्शन

ग्रुप डी पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच होगी.

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में जनरल साइंस, मैथेमेटिक्स, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. हर गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.

RRB Group D Exam: वेतनमान

RRB ग्रुप-D के कर्मचारियों को शुरुआत में वेतन 18,000 बेसिक पे मिलता है. जो 7 वें वेतन आयोग के लेवल-1 के अन्तर्गत आता है. इसलिए सभी पोस्ट पर समान सैलरी होती है। वहीं भत्तों का आबंटन पोस्ट के स्थान के आधार पर होता है.

  • पीबी-1 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 15600-60600 की सैलरी मिलेगी

  • पीबी-2 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 29900-104400 की सैलरी मिलेगी

  • पीबी-3 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 46800-117300 की सैलरी मिलेगी

  • पीबी-5 के तहत चयनित उम्मीदवारों प्रति महीने 112200-201000 की सैलरी मिलेगी

RRB Group D Exam: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न यहां देखें:

1-आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 90 मिनट के लिए आयोजित होगी.

2-आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे.

3-आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम में गणित सेक्शन से कुल 25 सवाल, जबकि सामान्य बुद्धि और 4-तर्क से 30 सवाल, सामान्य ज्ञान से 25 सवाल, सामान्य जागरूगता और करेंट अफेयर्स से कुल 20 सवाल पूछे जाएंगे.

5-एक प्रश्न सवाल के 1 नंबर का होगा. किसी भी प्रश्न का गलत जवाब देने पर सही जवाब में से 1/3 अंक काट लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें