33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus के बढ़ते मामलों से सहमा शेयर बाजार : सेंसेक्स ने लगाया 1,375 अंक का गोता, निफ्टी 8,300 अंक के नीचे बंद

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुआई में यह गिरावट आयी.

मुंबई : बंबई शेयर बयाज का सेंसेक्स सोमवार को 1,375 अंक से अधिक का गोता लगा गया. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुआई में यह गिरावट आयी. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,500 अंक से अधिक नीचे आ गया था, लेकिन अंत में यह 1,375.27 अंक यानी 4.61 फीसदी लुढ़ककर 28,440.32 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 379.15 अंक यानी 4.38 फीसदी का गोता लगाकर 8,281.10 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही. इसमें करीब 12 फीसदी की गिरावट आयी. उसके बाद क्रमश: दोनों एचडीएफसी (एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक), टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक तथा मारुति का स्थान रहा. वहीं, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, एचयूएल और एक्सिस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहे.

आनंद राठी के इक्विटी रिसर्च के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा और सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वैश्विक इक्विटी बाजारों और अन्य वित्तीय बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. तेल के दाम में भी नरमी है.

इसके साथ ही, विभिन्न रेटिंग एजेंसियों के देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान कम किये जाने से दोपहर के कारण कारोबार में तेज बिकवाली देखी गयी. यह स्थिति तब है, जब आरबीआई ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए नीतिगत दर में बड़ी कटौती समेत अन्य कदम उठाया है. फिच सोल्यूशंस ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों के बीच निजी खपत में कमी और निवेश में गिरावट को देखते हुए अगले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत का जीडीपी वृद्धि दर अनुमान कम कर 4.6 फीसदी कर दिया है.

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने भी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 5.5 फीसदी से कम कर 3.6 फीसदी कर दिया है. वैश्विक मोर्चे पर अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया मंदी में प्रवेश कर रही है. यह स्थिति 2009 के मुकाबले ज्यादा खराब है. एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग, जापान का टोक्यो और सोल नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 4.47 फीसदी गिरकर 26.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 1071 पहुंच गयी, जबकि 29 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी से सप्ताहांत दुनिया भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30,000 को पार कर गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें