35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Paytm Share Price: पेटीएम से एसबीआई समेत 4 बैंकों से मिलाया हाथ, चलता रहेगा UPI, शेयर का भाव 5% उछला

Paytm Share Price: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NCPI) ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रुप में मंजूरी दे दी है. इसके बाद, सुबह 9.50 बजे पेटीएम के शेयर 5 प्रतिशत यानी 17.65 रुपये की तेजी के साथ 370.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Paytm Share Price: एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक पेटीएम के लिए भुगतान प्रणाली प्रदाता (PSP) बैंकों के रूप में काम करेंगे. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NCPI) ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रुप में मंजूरी दे दी है. इसके बाद, आज सुबह पेटीएम के स्टॉक में करीब पांच प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है. सुबह 9.50 बजे पेटीएम के शेयर 5 प्रतिशत यानी 17.65 रुपये की तेजी के साथ 370.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बड़ी गिरावट के बाद पेटीएम के स्टॉक ने निवेशकों को करीब एक महीने में 14.04 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 15 फरवरी को कंपनी के शेयर की कीमत 325.05 रुपये थी.

Paytm
Paytm share price.

@पेटीएम हैंडल यस बैंक पर दोबारा होगा प्रेषित

यस बैंक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) से जुड़े मौजूदा एवं नए यूपीआई कारोबारियों के लिए व्यापारी अधिग्रहण बैंक के रूप में भी काम करेगा. एनपीसीआई ने कहा कि ‘@पेटीएम’ हैंडल को यस बैंक पर दोबारा प्रेषित किया जाएगा. भुगतान प्रणालियों का संचालन करने वाले एनपीसीआई ने कहा कि यह इंतजाम पेटीएम के मौजूदा उपयोगकर्ताओं और कारोबारियों को यूपीआई लेनदेन और स्वतःभुगतान (ऑटोपे) की सहमति को निर्बाध ढंग से जारी रखने में सक्षम बनाएगा. पेटीएम को सलाह दी गई है कि जहां भी जरूरी हो, सभी मौजूदा हैंडल और सहमतियों को जल्द-से-जल्द नए भुगतान प्रणाली प्रदाता बैंकों में स्थानांतरित कर लें.

बंद होने से एक दिन पहले NCPI ने दिया फैसला

एनपीसीआई का यह फैसला रिजर्व बैंक की उस समयसीमा से एक दिन पहले आया है, जिसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के ग्राहकों और कारोबारियों को 15 मार्च तक अपने खाते अन्य बैंकों में स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है. पेटीएम की सहयोगी इकाई पीपीबीएल को रिजर्व बैंक ने पिछले महीने लगातार नियामकीय अनुपालन में नाकाम रहने पर खाते में जमा और टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें