37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

1 साल में पैसा दोगुना! टॉप 5 इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स जिन्होंने दिए शानदार रिटर्न

Mutual Fund: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 5 इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स की जानकारी पाएं. Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF ने 1 साल में 97.34% रिटर्न दिया है. जानें कौन-सा फंड आपके निवेश के लिए सही रहेगा और ग्लोबल मार्केट में इन्वेस्ट करने का बेहतरीन मौका कैसे पा सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Mutual Fund: अगर आप ऐसा म्यूचुअल फंड तलाश रहे हैं, जो 1 साल में आपके पैसे को दोगुना कर सके, तो यह खबर आपके लिए है. भारत में कुछ इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स ने बीते एक साल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कुछ फंड्स ने लगभग 97% तक का रिटर्न दिया है. यानी अगर आपने इनमें निवेश किया होता, तो आपका पैसा लगभग दोगुना हो गया होता. आइए जानते हैं कि वे कौन से टॉप 5 इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स हैं, जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया.

ग्लोबल इक्विटी मार्केट्स में उतार-चढ़ाव के बावजूद शानदार प्रदर्शन

पिछले छह महीनों में वैश्विक इक्विटी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी में बदलाव, भू-राजनीतिक तनाव और विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय बाजार से पूंजी निकासी जैसी घटनाओं ने घरेलू बाजार पर असर डाला है. इससे कई म्यूचुअल फंड कैटेगरी को नुकसान उठाना पड़ा है. इस बीच इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स ने दमदार प्रदर्शन किया है. बीते एक साल में 67 ग्लोबल फंड्स की औसत रिटर्न दर 14% तक रही है, जबकि केवल मिड-कैप और मल्टी-कैप फंड्स ने दो अंकों का औसत रिटर्न दिया है.

फंडों का फंड मिराए एसेट हैंगसेंग

  • 1 साल का रिटर्न: 97.34%
  • AUM: 28 फरवरी 2025 तक 102.93 करोड़ रुपये
  • बेंचमार्क: Hang Seng TECH TRI
  • लॉन्च डेट: 8 दिसंबर 2021
  • कैसा फंड है?: यह एक फंड ऑफ फंड्स है. यानी यह सीधे स्टॉक्स में निवेश करने के बजाय दूसरे म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश करता है.

टेक ईटीएफ मिराए एसेट हैंग सेंग

  • 1 साल का रिटर्न: 64.17%
  • AUM: 28 फरवरी 2025 तक 404 करोड़ रुपये
  • बेंचमार्क: Hang Seng TECH TRI
  • लॉन्च डेट: 6 दिसंबर 2021
  • कैसा फंड है?: यह पैसिव फंड है, जो अपने बेंचमार्क इंडेक्स Hang Seng TECH TRI के पोर्टफोलियो को फॉलो करता है.

डीएसपी वर्ल्ड गोल्ड एफओएफ

  • 1 साल का रिटर्न: 54.65%
  • AUM: 28 फरवरी 2025 तक 1,058 करोड़ रुपये
  • बेंचमार्क: एफटीएसई गोल्ड माइन्स
  • लॉन्च डेट: 2 जनवरी 2013
  • कैसा फंड है?: यह फंड ऑफ फंड्स है, जो सीधे स्टॉक्स में निवेश करने के बजाय गोल्ड-फोकस्ड म्यूचुअल फंड्स में निवेश करता है.

निप्पॉन इंडिया ईटीएफ हैंग सेंग बीईईएस

  • 1 साल का रिटर्न: 51%
  • AUM: 28 फरवरी 2025 तक 869 करोड़ रुपये
  • बेंचमार्क: Hang Seng TRI
  • लॉन्च डेट: 9 मार्च 2010
  • कैसा फंड है?: यह पैसिव फंड है, जो Hang Seng TRI इंडेक्स के पोर्टफोलियो को रिप्लिकेट करता है.

मिराए एसेट एनवाईएसई FANG+ ETF FoF

  • 1 साल का रिटर्न: 43.69%
  • AUM: 28 फरवरी 2025 तक 1,869 करोड़ रुपये
  • बेंचमार्क: NYSE FANG+ TRI
  • लॉन्च डेट: 10 मई 2021
  • कैसा फंड है?: यह फंड ऑफ फंड्स है, जो अपने निवेश को डायरेक्ट स्टॉक्स में लगाने के बजाय NYSE FANG+ से जुड़े म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश करता है.

इसे भी पढ़ें: इन्वेस्टमेंट एडवाइजर और रिसर्च एनालिस्ट्स को बड़ी राहत, सेबी ने दी इस काम की इजाजत

क्या आपको इन फंड्स में निवेश करना चाहिए?

अगर आप इंटरनेशनल मार्केट में निवेश करना चाहते हैं और लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं, तो ये फंड्स एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. खासकर, जब घरेलू बाजार कमजोर हो, तो ग्लोबल इक्विटी मार्केट्स में निवेश करना डाइवर्सिफिकेशन के लिए फायदेमंद हो सकता है. हालांकि, निवेश करने से पहले रिस्क फैक्टर्स पर जरूर ध्यान दें और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.

इसे भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में होने जा रहा बड़ा बदलाव, 1 अप्रैल से नया नियम लागू

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel