28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

rare old coin and currency: 1 रुपया का यह खास सिक्का आपको दिलायेगा 10 करोड़ रुपये, यहां जानें कैसे

rare old coin and currency: पुराने सिक्के और नोट बेचकर आजकल लोग लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं. एक-एक सिक्का 10-10 करोड़ रुपये में बिक रहे हैं. आप भी आजमा सकते हैं किस्मत. लेकिन, कहां, पढ़ें ये रिपोर्ट...

rare old coin and currency: कुछ लोगों को पुराने सिक्कों को इकट्ठा करने और उन्हें संभालकर रखने का बड़ा शौक होता है. बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो पुराने सिक्के खरीदकर अपना कलेक्शन (Old Coin Collection) बढ़ाते हैं. दुनिया में ऐसे कई सिक्के (old coins worth money) हैं, जो अब बहुमूल्य हो गये हैं. कुछ लोग इसके बदले में लाखों रुपये देते हैं. कुछ सिक्के (old coin values) तो ऐसे भी हैं, जिसके बदले में 10-10 करोड़ रुपये मिल जाते हैं.

आज हम आपको ऐसे ही एक सिक्का (old coin prices) के बारे में बतायेंगे, जिसने एक व्यक्ति को पलक झपकते ही करोड़पति बना दिया. 10 करोड़ का मालिक. आपको बतायें कि अगर आपके पास भी ऐसा कोई पुराना सिक्का (Old Coin) है, तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उसकी नीलामी करके कैसे अपनी किस्मत चमका सकते हैं (How To Earn Money). क्या पता, आपको भी एक रुपया के सिक्का (old coins for sale) के बदले में करोड़ों रुपये मिल जाये.

जिस 1 रुपया के सिक्का से एक व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपये कमाये हैं, वह कोई मामूली सिक्का नहीं था. अंग्रेजों के जमाने में बना भारतीय सिक्का था. वर्ष 1885 में बने इस एक रुपया के सिक्का पर महारानी विक्टोरिया (Queen Victoria) की तस्वीर खुदी है. सो आप भी अपने घर में पड़े सिक्कों को अच्छी तरह से देख लीजिए. अगर आपके पास पड़े सिक्कों में से कोई ऐसा सिक्का है, तो रातोंरात आपकी भी किस्मत बदल जायेगी.

Also Read: How To Earn Money: 1 रुपया का सिक्का दिलायेगा 2.5 लाख रुपये, आपको सिर्फ करना होगा ये काम

आप इसे ऑनलाइन नीलाम करके करोड़पति बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हाल ही में एक व्यक्ति ने ऐसा एक सिक्का ऑनलाइन नीलामी के लिए डाला और उसे उस सिक्का के बदले में 10 करोड़ रुपये मिल गये. यानी एक ही झटके में सिक्का बेचकर एक व्यक्ति मालामाल हो गया.

अगर आप भी अपना सिक्का बेचना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आप इसे कहां-कहां बेच सकते हैं. दुर्लभ सिक्कों की नीलामी के लिए ओएलएक्स (OLX) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है. ओएलएक्स के अलावा कई और ऑनलाइन साइट्स जैसे quickr, ebay, olx, indiancoinmill, indiamart, coinbazar हैं, जो लोगों को अपने पुराने नोट और सिक्का बेचने के लिए प्लेटफॉर्म देते हैं.


ऐसे बेचें अपना सिक्का

olx, quickr, ebay, indiancoinmill, indiamart, coinbazar जैसे किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप अपने सिक्के को बेचने के लिए स्वतंत्र हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया भी आपको जान लेनी चाहिए. सिक्का बेचने के लिए आपको सबसे पहले Olx पर एक सेलर के रूप में खुद को आपको रजिस्टर करना होगा. सेलर के रूप में पंजीकृत होने के बाद आप अपने दुर्लभ सिक्के की दोनों साइड की फोटो क्लिक करके अपलोड कर दें.

Also Read: Old Note Earn Money Idea: आपके पास हैं ये पुराने नोट, तो कमा कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानें कैसे

अब आपको वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करने के लिए कहा जायेगा. इसे दर्ज करने के बाद वेबसाइट आपके द्वारा दी गयी जानकारी को वेरिफाई करेगा. ई-मेल और ओटीपी के जरिये आपका वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद आपके सिक्का का विज्ञापन इच्छुक लोगों (old coin buyers) तक पहुंच जायेगा. जिस किसी शख्स को आपका सिक्का खरीदने में दिलचस्पी होगी, वह आपसे संपर्क करेगा. आप दोनों सौदा तय करके सिक्का देकर रुपये (Money Transfer) ले सकते हैं.

हां, थोड़ी सतर्कता और सावधानी बरतनी जरूरी है. दरअसल, डिजिटाइजेशन के इस दौर में कई फ्रॉड घूम रहे हैं, जो लोगों को ऑनलाइन चूना लगाते हैं. इसलिए कोई भी सौदा करने से पहले सामने वाले को पूरी तरह से परख लें. भारतीय रिजर्व बैंक ने भी कहा है कि ऑनलाइन ठगों से सावधान रहें. कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं. प्रभात खबर सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर यह खबर परोसता है.

Also Read: Earn Money: 786 का किस्मत कनेक्शन, एक नोट बना सकता है करोड़पति, एक झटके में करोड़ों कमाने के लिए करें ये काम

प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ऐसे किसी सौदे के बारे में प्रामाणिकता का कोई दावा नहीं करता. इसलिए आपको सतर्कता बरतते हुए ही आगे बढ़ना चाहिए. अगर आपको कभी भी लगे कि सिक्के या नोट का सौदा करने के नाम पर कोई आपको चीट कर रहा है, तो तत्काल इसकी जानकारी अपने निकटतम थाना और साइबर पुलिस को दें. इससे आप तो ठगी से बच ही जायेंगे, दूसरे लोग भी सचेत हो जायेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें