10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Company Results Live 28 April 2023: सीएसबी बैंक का लाभ चौथी तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 156 करोड़ रुपये पर

Company Results Live Today 28 April 2023: सीमेंट विनिर्माता एसीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 40.53 प्रतिशत घटकर 235.66 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में 396.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था. अब अदाणी समूह का हिस्सा बन चुकी कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एसीसी लिमिटेड का कुल राजस्व 8.23 प्रतिशत बढ़कर 4,790.91 करोड़ रुपये रहा. यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 4,426.54 करोड़ रुपये था.

लाइव अपडेट

सीएसबी बैंक का लाभ चौथी तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 156 करोड़ रुपये पर

निजी क्षेत्र के सीएसबी बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही का 19 प्रतिशत बढ़कर 156 करोड़ रुपये रहा. सीएसबी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि फंसे कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है. बैंक ने इससे पिछले वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में 131 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बैंक की आलोच्य तिमाही के दौरान कुल आय 583.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 762.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

ऊर्जा एवं पर्यावरण क्षेत्र की कंपनी थर्मैक्स को मिला 271.50 करोड़ रुपये का ऑर्डर

ऊर्जा एवं पर्यावरण क्षेत्र की कंपनी थर्मैक्स को निजी क्षेत्र की एक तेल रिफाइनरी से निजी उपयोग वाले बिजली संयंत्र के निर्माण एवं अन्य कार्यों के लिए 271.50 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. प्रस्तावित बिजली संयंत्र से एक बड़ा कारखाना स्थापित करने के साथ-साथ आगामी परियोजनाओं की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा किया जाएगा.

भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी IHCL ने जारी किए नतीजे, तोड़े कई रिकार्ड्स!

भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी IHCL ने इस साल कई रिकॉर्ड सेट किये हैं. IHCL ने इस साल इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा EBITDA (अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड अमोर्टाईजेशन) मार्जिन, टैक्स कटौती के बाद 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट और एक साल में सबसे अधिक कुल कमाई की है. IHCL ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष 23 के चौथे क्वार्टर के कुल नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी साझा की है.

हर शेयर पर 50 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही टाटा की कंपनी, शेयर के भाव ने पकड़ी रफ्तार

Tata Metaliks लिमिटेड ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. बीते मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.9 प्रतिशत बढ़कर 55.6 करोड़ रुपया पर पहुंच गया. वहीं, एक साल पहले इसी अवधि में प्रॉफिट 52.5 करोड़ रुपया था. इसके साथ ही कंपनी ने 50 प्रतिशत या 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की भी सिफारिश की है. यह डिविडेंड 10 रुपये के फेस वैल्यू पर दिए जाने का प्रस्ताव है.

चौथी तिमाही के मुनाफे में दोगुनी वृद्धि से Aarti Surfactants के शेयर में आया उछाल

Aarti Surfactants के शेयरों में 28 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में 17 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखने को मिली. चौथी तिमाही के बेहतरीन नतीजे जारी करने के एक दिन बाद स्टॉक में बड़ी वृद्धि नजर आई. चौथी तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले इसी तिमाही में 237.54 लाख रुपये से बढ़कर 469.60 लाख रुपये हो गया.

12000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी कंपनी

Wipro के बोर्ड ने 27 अप्रैल को 12,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करने की मंजूरी दे दी. इस खबर से 28 अप्रैल को Wipro के शेयरों में 2.7 फीसदी की तेजी देखी गई. कंपनी ओपन मार्केट में निवेशकों से 12,000 करोड़ रुपए के शेयर खरीदेगाी. कंपनी ने 27 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे भी जारी किए थे. फिस्कल ईयर 2023 की चौथी तिमाही में Wipro का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 0.4 फीसदी गिरकर 3075 करोड़ रुपए रहा. इससे पहले दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3053 करोड़ रुपए था.

Bajaj Holdings का मुनाफा 22.4 फीसदी बढ़ा, 13 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

चौथी तिमाही में Bajaj Holdings का मुनाफा सालाना आधार पर 1,105 करोड़ रुपए से 22.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,352.8 करोड़ रुपये रही. जबकि, इस दौरान कंपनी की आय 89.5 करोड़ रुपए से यह 3.1 प्रतिशत घटकर 86.7 करोड़ रुपए रही. बोर्ड ने कारोबारी साल 2023 के लिए 13 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई कार्ड्स, स्टार हेल्थ, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज और वेदांत फैशन समेत एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स अपने जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे पेश करेंगी. ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें