21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागर विमानन मंत्री ने दी चेतावनी, एयर इंडिया का वित्तीय लेखा काफी खराब, पुराने ढर्रे से नहीं चलेगा काम

मुंबई : नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने चेतावनी देते हुए कहा कि एयर इंडिया की वित्तीय लेखा-जोखा काफी खराब स्थिति में है. यदि एयरलाइन इसी तरीके से चलती रही, तो कोई फायदा नहीं होने वाला. इसके साथ ही राजू ने कहा कि सरकार चाहती है कि एयर इंडिया लगातार चलती रहे. उन्होंने कहा […]

मुंबई : नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने चेतावनी देते हुए कहा कि एयर इंडिया की वित्तीय लेखा-जोखा काफी खराब स्थिति में है. यदि एयरलाइन इसी तरीके से चलती रही, तो कोई फायदा नहीं होने वाला. इसके साथ ही राजू ने कहा कि सरकार चाहती है कि एयर इंडिया लगातार चलती रहे. उन्होंने कहा कि एयरलाइन विरासत के मुद्दों से जूझ रही है.

इस खबर को भी पढ़िये : बोले नागर विमानन मंत्री राजू- सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामले में घिरेंगे

मंत्री के इस बयान से पहले एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने इसी सप्ताह अपने फेसबुक पोस्ट में कहा था कि एयर इंडिया की परेशानियों की मुख्य वजह उस पर भारी कर्ज का बोझ है. लोहानी ने एयरलाइन के 48,000 रुपये के कर्ज को ‘दुर्गम’ बताते हुए पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की नीतियों को इसकी वजह बताया था.

राजू ने यहां एएआई, डीजीसीए और बीसीएएस के एकीकृत कार्यालय परिसर भवन में संवाददाताओं से कहा कि एयर इंडिया एक प्यारी विमानन कंपनी है. उसके मुद्दे विरासत से हैं और वित्तीय स्थिति काफी खराब है. एयरलाइन की वित्तीय लेखा इतना खस्ताहाल है कि पुराने ढर्रे पर चलने से किसी तरह की मदद नहीं मिलने वाली.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें