तोक्यो : जापान ने कहा है कि पिछले छह साल में पहली बार 2016 में उसका व्यापार अधिशेष रहा है. विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने और आयात भी कम होने से जापान को व्यापार में लाभ हुआ. वर्ष 2016 में जापान को 4,100 अरब येन यानी 35.8 अरब डॉलर का व्यापार अधिशेष रहा. इससे पिछले साल उसे 2,800 अरब येन का व्यापार घाटा हुआ था. इस दौरान उसका निर्यात 7.4 प्रतिशत गिरा है, जबकि आयात में इससे कहीं अधिक 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. जापान का अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष पांच फीसदी कम हुआ है.
जापान का व्यापार अधिशेष वर्ष 2011 की भूकंप और सुनामी त्रासदी के बाद घाटे में चला गया था. सुनामी से उसके फुकुशिमा दाई-ल्ची परमाणु संयंत्र को नुकसान पहुंचा और उसके बाद सुरक्षा जांच के लिये देश के रिएक्टर बंद कर दिये गये. अर्थव्यवस्था में आयी नरमी की भरपाई के लिए संसाधनों की तंगी झेल रहे जापान ने अपने परंपरागत विद्युत जनरेटरों के लिए तेल, गैस और कोयले का आयात बढ़ाया. हालांकि, वर्ष 2016 में पश्चिम एशियाई देशों से जापान का कच्चे तेल का आयात एक साल पहले के मुकाबले करीब एक तिहाई कम रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.